कोलकाता: कोलकाता के बेहला इलाके में स्थित बिग टाइम दुर्गा पूजा समिति इस साल पूजा के दिनों में अपने पंडालों में आने वाले लोगों को लेकर चिंतित है. इस इलाके को शहर के शेष हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र माझेरहाट पुल इस सप्ताह की शुरुआत में ध्वस्त हो गया था.
शहर के 350 दुर्गा पूजा समिति के एक मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि बेहला में पिछले साल की तरह ही दुर्गा पूजा मनाया जायेगा.
बेहला में 30 से अधिक पूजा समितियां हैं, जो हमारे सदस्य हैं. और हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि एक महीने में चीजों का हल कर लिया जायेगा.
‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ के अध्यक्ष पार्थ घोष ने बताया, ‘यह माझेरहाट पुल के टूटे दो हिस्सों के साथ दो अस्थायी बेली पुलों का निर्माण करके या अन्य मार्गों पर यातायात मोड़ कर किया जा सकता है.’
फोरम ने इस मुद्दे पर औपचारिक रूप से सरकार से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमारे सदस्य संपर्क में हैं.’
पूजा समिति के अधिकारी अमित घोष ने कहा कि बेहला के ठाकुरपुर इलाके में ‘एसबी पार्क’ पूजा समिति एक महीना पहलेही तैयारियां शुरू कर देता है. लोगों के बीच यह काफी लोकप्रिय है.