Advertisement
हॉस्टल में चोरी करते पकड़ा गया युवक
कोलकाता : उल्टाडांगा इलाके में एक आयुर्वेदिक अस्पताल के हॉस्टल के अंदर एक युवक को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना उल्टाडांगा इलाके के आरडी स्ट्रीट की है. पीड़ित युवक की पहचान टुबाई कुशारी (18) है. वह नंदलाल बोस लेन का रहनेवाला है. […]
कोलकाता : उल्टाडांगा इलाके में एक आयुर्वेदिक अस्पताल के हॉस्टल के अंदर एक युवक को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना उल्टाडांगा इलाके के आरडी स्ट्रीट की है. पीड़ित युवक की पहचान टुबाई कुशारी (18) है. वह नंदलाल बोस लेन का रहनेवाला है.
खबर पाकर उलाटाडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में जूनियर डाॅक्टरों ने बताया कि यह अनजान युवक हॉस्टल में घुसकर एक लैपटॉप व एक मोबाइल चुराकर भाग रहा था. इसी बीच एक अन्य डॉक्टर की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उसे पकड़ा गया. काफी दिनों से हॉस्टल के अंदर अक्सर चोरी की घटनाएं हो रही थीं. इससे यहां रहनेवाले डॉक्टर काफी परेशान थे. प्रबंधन को भी इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन कोई असर नहीं हो रहा था.
इसी बीच एक युवक को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ने के बाद वहां रहनेवाले लोगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा. पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. उसने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि अक्सर आसपास के इलाके में मौका देखते ही चोरी की पारदात को अंजाम दे रहा था. उसने और कहां ऐसी वारदात को अंजाम दिया. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement