Advertisement
नकली हस्ताक्षर कर कर्मियों ने निगम को लगायी चपत
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने नकली हस्ताक्षर कर कोलकाता नगर निगम को लाखों की चपत लगा दी है. अब इस मामले में निगम जांच में जुटा गया है. घटना निगम के सर्विस रिकार्ड एंड अकाउंट सेल विभाग की है. यह विभाग निगम के कर्मचारियों के संपत्ति को मोटगेज यानी बंधक रख […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने नकली हस्ताक्षर कर कोलकाता नगर निगम को लाखों की चपत लगा दी है. अब इस मामले में निगम जांच में जुटा गया है. घटना निगम के सर्विस रिकार्ड एंड अकाउंट सेल विभाग की है. यह विभाग निगम के कर्मचारियों के संपत्ति को मोटगेज यानी बंधक रख कर होम बिल्डिंग लोन देता है. कर्मचारी पांच लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं.
खबर है कि करीब 50 से 60 कर्मचारी विभाग के किसी आला अधिकारी की नकली हस्ताक्षर और कुछ फर्जी कागज दिखा कर ऋण लिया है. जिससे निगम को लाखों रुपये की चपत लग गयी है. इस घटना के सामने आते ही विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. इसकी खबर मेयर को भी दी गयी है. वहीं, अब विभिन्न ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है, जिन्होंने नकली दस्तखत दिखा कर ऋण लिया है. इस विषय में निगम के मेयर परिषद सदस्य देवव्रत मजूमदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जायेगी दोषी पाये जानेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement