Advertisement
राज्य में अघोषित अापातकाल : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है. विरोधी दलों और अाम लोगों से उनके प्रजातांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं. श्री घोष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में हिंसा व हत्या के खिलाफ सोमवार […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है. विरोधी दलों और अाम लोगों से उनके प्रजातांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं. श्री घोष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में हिंसा व हत्या के खिलाफ सोमवार को गांधी मूर्ति के समक्ष धरना दिया.
श्री घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं तथा वे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. पंचायत चुनाव में लोगों को निष्पक्ष ढंग से मतदान करने नहीं दिया गया. राज्य में अघोषित अापातकाल लगा दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस राज्य में विरोधी दलों का खात्मा करना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस के आतंक के बावजूद भाजपा ने पंचायत चुनाव में 6000 सीटों पर जीत हासिल की है.
इससे साफ है कि राज्य के लोग उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विरोधी दलों का खात्मा करना चाहती है. इस कारण भी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. वे लोग इसके खिलाफ प्रजातांत्रिक ढ़ंग से लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि 30 जून के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व को यह देख कर झटका लगेगा, जब तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement