Advertisement
पाइपलाइन से घरों में गैस पहुंचायेगी सरकार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अब राज्य के लोगों को घर-घर गैस पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र की अधीनस्थ कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड व ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई काॅरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिल कर इस योजना को क्रियान्वित करेगी. यह जानकारी बुधवार को पश्चिम बंगाल के शहरी विकास […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अब राज्य के लोगों को घर-घर गैस पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र की अधीनस्थ कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड व ग्रेटर कोलकाता गैस सप्लाई काॅरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिल कर इस योजना को क्रियान्वित करेगी. यह जानकारी बुधवार को पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने राज्य सचिवालय में दी.
इस मौके पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार में देश में ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में वह दिन दूर नहीं कि हमें फिर से स्टोव पर खाना बनाना होगा. हो सकता है कि ईंधन के लिए हमें रास्ते में ज्वलनशील पदार्थ भी चुनने पड़ सकते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों को आसानी से गैस की आपूर्ति करने के लिए कोलकाता मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (केएमडीए) के क्षेत्र में पाइपलाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा है.
इससे केएमडीए क्षेत्र में पड़नेवाले हुगली, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व नदिया जिले के क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति की जायेगी. इस योजना पर लगभग छह हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और अगले पांच वर्षों में इस योजना को क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement