Advertisement
बंगाल : उलबेड़िया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
दिनदहाड़े बाइक सवारों ने किया हमला, रुपये ले भागे हावड़ा : उलबेड़िया थाना अंतर्गत उलबेड़िया-श्यामपुर रोड पर रविवार को दिनदहाड़े व्यवसायी शुभाशीष गोराइ (41) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोराइ बिस्कुट डीलर थे. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक रविवार की तरह दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए वह बाइक से श्यामपुर गये थे. वहां […]
दिनदहाड़े बाइक सवारों ने किया हमला, रुपये ले भागे
हावड़ा : उलबेड़िया थाना अंतर्गत उलबेड़िया-श्यामपुर रोड पर रविवार को दिनदहाड़े व्यवसायी शुभाशीष गोराइ (41) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोराइ बिस्कुट डीलर थे.
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक रविवार की तरह दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए वह बाइक से श्यामपुर गये थे. वहां से लौटने के दाैरान रन महल के पास दो बाइक पर आये चार युवकों ने उनकी बाइक रोकी आैर बंदूक तान दी. शुभाषीश ने रुपयों को बाइक की डिक्की में रखा था. व्यवसायी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे पहले व्यवसायी को कुछ समझ में आता एक बदमाश ने गोली चला दी.
उन्हें दो गोिलयां लगीं. एक सीने में आैर दूसरी गोली में लगी. इसके बाद हमलावर उनकी बाइक लेकर भाग निकले. कुछ दूरी पर जाकर हमलावरों ने बाइक की डिक्की से रुपये निकाले आैर बाइक को एक खाल में फेंक दिया. व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है. हमलावरों को मालूम था कि प्रत्येक रविवार को व्यवसायी पेमेंट लेने जाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement