19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर आंदोलन की राह पर जीकेसीआइईटी के विद्यार्थी

मालदा : एक बार फिर गनी खान चौधरी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीकेसीआइईटी) विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आंदोलन की राह पर हैं. उल्लेखनीय है कि बीटेक कोर्स में दाखिले की मांग को लेकर ये विद्यार्थी आंदोलनरत हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि उन्होंने दो साल के सर्टिफिकेट कोर्स के बाद दो साल का डिप्लोमा भी […]

मालदा : एक बार फिर गनी खान चौधरी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीकेसीआइईटी) विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आंदोलन की राह पर हैं. उल्लेखनीय है कि बीटेक कोर्स में दाखिले की मांग को लेकर ये विद्यार्थी आंदोलनरत हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि उन्होंने दो साल के सर्टिफिकेट कोर्स के बाद दो साल का डिप्लोमा भी कर लिया है.
उसके बाद उन्हें बीटेक में दाखिला लेने की बात थी. लेकिन विवि प्रशासन ने दाखिला लेने से इस आधार पर मना कर दिया कि उन्हें अनुमोदन नहीं मिला है. इसी कारण 2017 में अचानक ही बीटेक कोर्स बंद कर दिया गया. यहां तक कि 2017 में जिन्होंने बीटेक कोर्स पूरा कर लिया था उन्हें भी डिग्री नहीं मिली है.विद्यार्थियों का आरोप है कि संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के चलते वे अब दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला भी नहीं ले सकते.
उन्होंने आरोप लगाया है कि विवि डिप्लोमा कोर्स पूरा करने और सर्टिफिकेट देने में अनावश्यक देर कर रहा है. इससे उन्हें एक साल का नुकसान हो सकता है. इन विद्यार्थियों की मांग है कि बीटेक की पढ़ाई की इसी विवि में व्यवस्था करनी होगी. उल्लेखनीय है कि इस विवि में 2014 से बीटेक कोर्स चालू है.
विवि के विद्यार्थी आलमगीर खान, प्रियंका चटर्जी, रियाज अहमद ने बताया कि जिन्होंने बीटेक कोर्स पूरा कर लिया है उन्हें भी डिप्लोमा नहीं दिया गया है. 2017 के डिप्लोमा बैच का कोर्स जून में समाप्त होने की बात थी. लेकिन अब यह दिसंबर में होगा. पहले विवि प्रशासन ने कहा था कि 2018 में अनुमोदन लेकर उनका दाखिला लिया जायेगा. लेकिन अब वे इंकार कर रहे हैं. उसके बाद ही बाध्य होकर छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस संबंध में विवि प्रशासन ने कोई मंतव्य करने से मना कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें