Advertisement
तांत कारीगरों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी सरकार
बंगाल के पारंपरिक तांत व हस्तशिल्प के पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार की पहल वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी जानकारी कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पारंपरिक तांत व हस्तशिल्प का पुनर्विकास करने के लिए राज्य सरकार ने अभिनव पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के तांत शिल्प से जुड़े लोग आर्थिक […]
बंगाल के पारंपरिक तांत व हस्तशिल्प के पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार की पहल
वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी जानकारी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पारंपरिक तांत व हस्तशिल्प का पुनर्विकास करने के लिए राज्य सरकार ने अभिनव पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के तांत शिल्प से जुड़े लोग आर्थिक समस्या के कारण इस उद्योग को चला नहीं पा रहे हैं. इन लोगों के लिए राज्य सरकार ने क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल के तांत व हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को यह विशेष क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि बंगाल में तांत उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में बैंकों से भी बातचीत की गई है, जो इस योजना के लिए लोन प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इससे पहले किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड व मछली पालन से जुड़े लोगों के लिए भी एक विशेष क्रेडिट कार्ड लांच किया है.
अब राज्य के तांत व हस्तशिल्प से जुड़े लोगों के लिए यह योजना बनाई गई है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक की. इस बैठक में राज्य के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोलने पर विचार विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान यूबीआइ व कनाडा बैंक ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 50 नई शाखाएं खोलने का अाश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement