19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में जगह-जगह निकला विजय जुलूस

हावड़ा. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा की जीत का हावड़ा में भाजपा समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. उत्तर हावड़ा से लेकर मध्य और दक्षिण हावड़ा तक सुबह से ही जश्न का माहौल रहा. उत्तर हावड़ा के ओड़ियापाड़ा भाजपा कार्यालय से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव, जिला के पूर्व […]

हावड़ा. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा की जीत का हावड़ा में भाजपा समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. उत्तर हावड़ा से लेकर मध्य और दक्षिण हावड़ा तक सुबह से ही जश्न का माहौल रहा. उत्तर हावड़ा के ओड़ियापाड़ा भाजपा कार्यालय से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव, जिला के पूर्व महासचिव तारक नाथ साव के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा लेकर भाजपा कार्यकर्ता पिलखाना मोड़ पहुंचे, वहां केसरिया गुलाल एक-दूसरे को लगा कर नाचते हुए जमकर आतिशबाजी की. आनंद सोनकर, सतीश पांडेय, विनोद जायसवाल, विशाल जायसवाल, विशाल सिंह ने राह चलते लोगों को रसगुल्ला खिला जीत की खुशियां मनायीं.

वहीं मध्य हावड़ा के बेलेलियस रोड स्थित कार्यालय से मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बद्री नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दुर्गावती सिंह, सुरजीत साह के नेतृत्व में फांसीतल्ला मोड़ तक ढोल नगाड़ा बजाते हुए जुलूस निकला. जिला भाजपा कार्यालय पर जिला सचिव रुद्र प्रताप दास, शिव शंकर साधुखां, रवि साव, अविनाश शर्मा ने जीत का जश्न मनाया.

बाली आैर घुसुड़ी में भी मना जश्न
भारतीय जनता पार्टी बाली मंडल ने गुजरात व हिमाचल की शानदार जीत पर जश्न मनाया. यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल पदयात्रा लिलुआ के त्रिवेणी मेंशन से जीटी रोड होती हुई निकली. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा हावड़ा सदर के उपाध्यक्ष योगेश सिंह, मनोज सिंह, राजन सिंह, विवेक सिंह, पप्पू पाल, राहुल सिंह, आकाश शुक्ला विशाल सेठ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं एक नंबर वार्ड में भाजपा नेता ध्रुव अग्रहरि की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयीं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा स्वच्छ भारत प्रकोष्ठ : पश्चिम बंगाल की तरफ से उत्तर हावड़ा के नंदी बागान तथा किंग्स रोड में गुलाल लगाकर आम जनता में मिठाइयां बांटी गयीं. इस मौके पर प्रदेश संयोजक भगवान सिंह, नमामी गंगे के प्रदेश संयोजक मनोज पांडेय, भाजयुमो प्रदेश सचिव दीपक राय, स्वच्छ भारत के हावड़ा जिला संयोजक आनंद तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अमित पाठक, छोटक यादव, अरविंद मिश्रा, अश्विनी मिश्रा, कन्हैया चौधरी, विवेक सिंह, राहुल गुप्ता, विशाल सिंह, अनुपम, विकास इत्यादि लोग शामिल हुए.
महिला मोरचा ने मनाया जश्न
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से दुर्गावती सिंह के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर एक विजय उत्सव का आयोजन किया गया. ढोल-नगाड़े, रंग-गुलाल के साथ महिला कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायीं और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. पार्षद अनिता सिंह व पार्षद गीता राय ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सबको बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें