9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ रही मेट्रो के सामने छात्र ने लगायी छलांग, बच गयी जान

कोलकाता: 13 साल के एक किशोर ने सामने से आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की. घटना मंगलवार अपराह्न 3.15 बजे मास्टर दा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन की है. हालांकि मेट्रो चालक व ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से किशोर को बचा लिया गया. किशोर का नाम राज […]

कोलकाता: 13 साल के एक किशोर ने सामने से आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की. घटना मंगलवार अपराह्न 3.15 बजे मास्टर दा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन की है. हालांकि मेट्रो चालक व ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से किशोर को बचा लिया गया. किशोर का नाम राज दास (13) है. सोनारपुर थाना क्षेत्र के रेनिया नगर इलाके का रहनेवाला यह किशोर आठवीं कक्षा का छात्र है. किशोर को आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उस अवसादग्रस्त किशोर का इलाज चल रहा है. किशोर के घरवालों का कहना है कि वह नर्व की बीमारी से पीड़ित है.
घटना के बाद टालीगंज स्टेशन से कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन तक अप व डाउन लाइन में मेट्रो सेवा बाधित हो गयी. टालीगंज से कवि सुभाष तक 11 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इस दौरान टालीगंज से दमदम तक अप व डाउन मेट्रो सेवा सामान्य रही.
कवि सुभाष से दमदम स्टेशन गामी मेट्रो ट्रेन मास्टर सूर्य सेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक पहुंची थी कि तभी वह किशोर इंजन के सामने कूद पड़ा. चालक ने ब्रेक लगायी, लेकिन ट्रेन की कई बोगियों किशोर के ऊपर से निकल गयीं. हालांकि किशाेर मेट्रो की पटरियों के नीचे सुरक्षित पड़ा था.
आरपीएफ और मेट्रो अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को पीछे कर किशोर को बाहर निकाला. हाथ-पैर में एक-दो खरोंच के अलावा किशोर को कोई गंभीर चोट नहीं आयी थी. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि किशोर आत्महत्या के लिए ट्रेन के सामने कूदा था. बांसद्रोणी थाने के अधिकारी मंगलवार शाम स्टेशन पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गये. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि किशोर सेल्फी लेने के चक्कर में गिरा था या वह आत्महत्या करना चाहता था. मेट्रो रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि किशोर को इंजन के सामने कूदता देख मेट्रो चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक दबाया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत पावर भी ऑफ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें