उनका आरोप है कि पुलिस से उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी बहन ने मौत के पहले दूध उबालते समय स्टोव फट जाने से झुलसने का बयान दिया है लेकिन ससुराल में स्टोव व अन्य सामान सुरक्षित हैं. यही नहीं, घटना के समय ससुराल में मौजूद दीदी के बच्चे भी अपनी मां को जलाने की बात कह रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि बच्चों पर अत्याचार की बात कहकर उनकी बहन को ससुराल वालों ने असली घटना से हटकर बयान देने का दबाव दिया है. पुलिस इसकी सख्ती से जांच करे तो सच सबके सामने आयेगा.
Advertisement
दहेज उत्पीड़न : बेगुसराय की बेटी की महानगर में झुलसने से मौत
कोलकाता. दहेज उत्पीड़न की शिकार बिहार के बेगुसराय की बेटी 31 अक्तूबर को ससुराल में 90 प्रतिशत झुलस गयी. चिकित्सा के दौरान रविवार देर रात एमआर बांगुर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. यह घटना फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित नारकेलडांगा मेन रोड की है. मृतका का नाम पिंकी मलिक (28) है. वह बिहार के बेगुसराय […]
कोलकाता. दहेज उत्पीड़न की शिकार बिहार के बेगुसराय की बेटी 31 अक्तूबर को ससुराल में 90 प्रतिशत झुलस गयी. चिकित्सा के दौरान रविवार देर रात एमआर बांगुर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. यह घटना फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित नारकेलडांगा मेन रोड की है. मृतका का नाम पिंकी मलिक (28) है. वह बिहार के बेगुसराय के बीएमपी आर्ट कैंपस के निकट फैमिली क्वार्टर की रहनेवाली थी. बेटी की मौत की खबर के बाद मृतक के पिता दिलीप मलिक ने दामाद साजन मलिक व ससुर राज कुमार मलिक के खिलाफ ससुराल में अत्याचार बेटी को जान से मारने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने दामाद व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला : संजय मलिक ने बताया कि उसकी बहन की शादी केएमसी के अस्थायी कर्मचारी साजन मलिक से साथ वर्ष 2010 में हुई थी. विवाह के बाद दंपती को दो बेटा व दो बेटियां हुईं. लेकिन शादी के दो वर्ष बाद से उसकी बहन पर ससुराल में अत्याचार शुरू हो गया. वे रुपये की मांग करने लगे. कभी रुपये दिये जाते थे, कभी असमर्थता की बात कह टाल दिया जाता था. विवाह के कुछ समय बाद दामाद को शराब व जुआ की लत लग गयी थी. इससे साजन की पत्नी पिंकी काफी चिंतित रहती थी. कई बार फोन पर उसने इस बारे में चिंता जाहिर की थी.
31 अक्तूबर को मांगे थे एक लाख रुपये : संजय का कहना है कि 31 अक्तूबर की रात में पिंकी ने फोन कर बताया कि उसके पति को एक लाख रुपये नहीं दिया गया तो उसे जलाकर मार दिया जायेगा. इसके बाद सुबह 3:30 बजे पड़ोसियों से उसके आग में झुलसने की खबर मिली.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि मौत के पहले पीड़िता ने बयान दिया है कि दूध गर्म करने के दौरान वह स्टोव फटने से झुलस गयी. इस घटना में पीड़िता के मायके वालों के तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने किसी के दबाव में यह बयान दिया था या फिर अपनी मरजी से, इसकी जांच की जा रही है.
सख्त सजा चाहता है परिवार
बेटी की ससुराल में झुलसने से मौत की खबर सुनने के बाद बिहार से कोलकाता आये मृतक के भाई संजय मलिक ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सजा मिले, यही उनके परिवार की मांग है. उनका कहना है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए विभिन्न अभियान चला रहे हैं. दूसरी तरफ बेटी के साथ ससुराल में इस तरह की घटना घट रही है. लिहाजा इस तरह की घटना में गुनाहगारों को सख्त सजा मिलने से ही इस तरह के मनोभाव के लोगों के प्रति कड़ा संदेश जायेगा जिससे वह ससुराल में बहू पर अत्याचार करने के बजाय उन्हें परिवार का हिस्सा मानकर सम्मान प्रदान करेंगे. संजय ने अपनी बहन के बयान को भी दबाव में दिया गया बयान बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement