9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री के साथ बैठक पर टैक्सी यूनियनों ने जताया संतोष

कोलकाता. हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म व किराया वृद्धि के मुद्दे पर परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को सॉल्टलेक स्थित परिवहन भवन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात […]

कोलकाता. हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म व किराया वृद्धि के मुद्दे पर परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को सॉल्टलेक स्थित परिवहन भवन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

बैठक में हावड़ा के डीसी ट्राफिक सुमनजीत राय, परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव दीपक गुप्ता तथा यूनियन की ओर से श्री श्रीवास्तव के साथ-साथ अरुप मंडल, अवनीश शर्मा व विनोद यादव शामिल थे. बैठक के बाद श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म बाबत ज्ञापन सौंपा, जिसे परिवहन मंत्री ने डीसी ट्राफिक को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बहुत ही बढ़ गया है. बिना किसी कारण के उनकी गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी जाती है.

टैक्सी चालकों के साथ मारपीट तक की जाती है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने पूरे मामले को डीसी ट्राफिक को देखने के लिए कहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टैक्सी चालक संजू मंडल के मामले में संबंध पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि हावड़ा में निजी गाड़ियों के भी चलने का मामला और किराया वृद्धि का भी मामला बैठक में उठाया गया. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि छठ पूजा के बाद फिर इस बाबत बैठक करेंगे. वहीं किराया वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें