कोलकाता : चाटर्ड अकाउंट बन कर एक व्यापारी से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक आठवीं पास युवक को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव जैन उर्फ गौरव सिंह चोपाड़िया (28) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ाबाजार के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट के व्यापारी नंद किशोर मोहता ने बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
Advertisement
चाटर्ड अकाउंट बन कर आठवीं पास ने ठगे 10 लाख, जानें क्या है पूरा मामला
कोलकाता : चाटर्ड अकाउंट बन कर एक व्यापारी से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक आठवीं पास युवक को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव जैन उर्फ गौरव सिंह चोपाड़िया (28) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ाबाजार के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट के व्यापारी नंद किशोर मोहता […]
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि गौरव जैन नामक एक युवक ने उनसे संपर्क किया. उसने खुद को एक प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया था. व्यापार के कागजात देखने व उसे ठीक करने के एवज में गौरव ने उनसे 10 लाख रुपये ले लिये. इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. काफी संपर्क करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसे शक हुआ, जिसके बाद उसने 19 अगस्त को बड़ाबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
इधर मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस को पता चला कि आरोपी बुधवार शाम को पार्क स्ट्रीट इलाके में नजर आया है. इसके बाद बड़ाबाजार थाने की एक टीम पार्क स्ट्रीट इलाके में पहुंची और शाम को कड़ी मशक्कत के बाद पार्क स्ट्रीट व कैमेक स्ट्रीट चौराहे के निकट एक दुकान से पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का असली नाम गौरव सिंह चोपाड़िया है. वह सिर्फ आठवीं पास है. फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर इसी तरह से वह अन्य कई व्यापारियों को भी अपना शिकार बना चुका है. गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement