Advertisement
नाइजीरियन समेत तीन गिरफ्तार
सीइएससी से 19.80 लाख की ठगी का मामला. पुलिस को मिली सफलता सीइएससी के एमडी के नाम पर इमेल भेजकर दूसरी कंपनी को करवा दिया था लाखों का पेमेंट लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने शुरू की थी कार्रवाई कोलकाता : सीइएससी के प्रबंध निदेशक के नाम से कारपोरेट फाइनेंस […]
सीइएससी से 19.80 लाख की ठगी का मामला. पुलिस को मिली सफलता
सीइएससी के एमडी के नाम पर इमेल भेजकर दूसरी कंपनी को करवा दिया था लाखों का पेमेंट
लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने शुरू की थी कार्रवाई
कोलकाता : सीइएससी के प्रबंध निदेशक के नाम से कारपोरेट फाइनेंस मैनेजर को इमेल भेजकर मुंबई की एक कंपनी के अकाउंट में 19.80 लाख रुपये मंगवाकर ठगी के मामले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने मुंबई से एक नाइजीरियन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम स्टीवेन लुकास उर्फ जुबेर (29), रमेश अग्रवाल उर्फ रमेश यादव (28) और जोहान खान उर्फ दुर्गा गुप्ता (29) शामिल हैं. तीनों को मुंबई के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से पुलिस ने ठगी के एक लाख 8500 रुपये, बैंक के एटीएम कार्ड, चेकबुक और लैपटॉप बरामद कर लिये हैं. तीनों को कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को दो अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
क्या है घटना :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीइएससी के कारपोरेट फाइनेंस मैनेजर सुदीप दास ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें एक इमेल आया. यह इमेल सीइएससी के प्रबंध निदेशक संजीव गोयनका के ई-मेल पते से उन्हें मिला था. इसमें लिखा था कि मुंबई की एक कंपनी के अकाउंट में 19 लाख 80 हजार रुपये ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर दिया जाय. इस इमेल के बाद ही पूरे रुपये ट्रांसफर कर दिये गये. इसके बाद रुपये भेज देने का इमेल प्रबंध निदेशक को भेजा गया. इसके बाद संजीव गोयनका ने फोन कर कहा कि इस तरह का कोई इमेल उन्होंने नहीं भेजा है.
इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. तब जाकर इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी गयी. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मुंबई में जिस अकाउंट में रुपये भेजे गये थे. वहां से कुछ रुपये राजस्थान व कुछ रुपये मुंबई के अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं. इसके बाद बैंक में पूछताछ के बाद मुंबई के विभिन्न इलाकों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एस महीने पहले हैदराबाद से रेहान शेख को गिरफ्तार किया जा चुका था. इसके पहले इस गिरोह ने और किन लोगों को इस तरह से चूना लगाया है. इस बारे में इनसे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement