अभी पहाड़ की जो स्थिति हुई है, उसे पुलिस या प्रशासन नियंत्रित नहीं कर सकती है. आखिरकार, स्थिति को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री को केंद्रीय सुरक्षा बल को ही बुलाना पड़ा. एक समय ऐसा था, जब मुख्यमंत्री ने इन केंद्रीय सुरक्षा बल के खिलाफ ही बयानबाजी की थी. श्री सिन्हा ने कहा कि पहाड़ पर राजनीतिक रूप से कब्जा जमाने के लिए मुख्यमंत्री अड़ी हुई हैं.
लेकिन अभी पहाड़ की परिस्थिति को शांत करना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सबसे पहले समस्या का समाधान सूत्र निकालने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और साथ ही उनको गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए.