8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण मदरसा के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

कोलकाता: माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ, आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित करने के बाद बुधवार को नवान्न में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फाजिल, आलीम व हाइ मदरसा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. यहां इन तीन श्रेणियों में कुल 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. राज्य के दूर-दराज गांवों के […]

कोलकाता: माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ, आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित करने के बाद बुधवार को नवान्न में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फाजिल, आलीम व हाइ मदरसा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. यहां इन तीन श्रेणियों में कुल 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. राज्य के दूर-दराज गांवों के मदरसों से आये अल्पसंख्यक छात्रों के साथ मुख्यमंत्री ने काफी देर तक बातचीत की. मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं. पढ़ाई में उनकी क्या दिक्कतें हैं.

कुछ छात्रों ने कहा कि उनके पिताजी खेती करते हैं, गांव से बाहर जाकर पढ़ने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. फाजिल पास करने के बाद गांव में कोई कॉलेज नहीं है, उन्हें गांव से बाहर यानी कोलकाता आना पड़ेगा. इसके लिए खर्चा उठाने के लिए पैसा नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने एक आवेदन पत्र के साथ उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स, घर का पता, एकाअंट नंबर जमा करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से छात्रों को काफी संतोष हुआ.

मालदा से आये छात्र अब्दुला ने बताया कि सीनियर मदरसा में इस बार उसने 89.5 प्रतिशत अंक हासिल किया. मुख्यमंत्री ने उससे बहुत प्यार से बात की. लैपटॉप, मिठाई, फूल व पुस्तकों से भरा बैग दिया. पहली बार उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई. मुर्शिदाबाद (इसलामपुर) से आये आये छात्र ईमुन सरकार ने कहा कि हाइ मदरसा में उसे 92.7 प्रतिशत अंक हासिल हुए. यहां सम्मानित होकर काफी अच्छा लगा. मुर्शिदाबाद (कांदी) से आयी राशिदा ने कहा कि आलीम में उसे 88.66 प्रतिशत अंक मिले. वह मुख्यमंत्री से मिलकर काफी खुश है. हाइ मदरसा के छात्र काजीनुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लैपटॉप व पुस्तकें देकर सम्मानित किया. बहुत अच्छा लगा. उत्तर दिनाजपुर के दोमाना जीडी मिशन मदरसा की छात्रा मासूमा खातून ने कहा कि उसके माता-पिता दोनों नहीं हैं. वह एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाहती है. अभी उसका खर्चा मदरसा चला रहा है. मुख्यमंत्री ने उसे अपना आवेदन जमा करने के लिए कहा है. सम्मान पाकर खुशी हो रही है. मुर्शिदाबाद के पंडितपुर इसलामिया से आये मो मूरसलीम ने कहा कि सीनियर मदरसा में उसने 10वां रैंक हासिल किया. उसके पिताजी गांव में खेती करते हैं. मुख्यमंत्री ने जब पूछा कि क्या बनना चाहते हो, तो उसने कहा कि वह पुलिस में नाैकरी करना चाहता है. कुछ छात्रों के साथ आये मदरसा के हेडमास्टर व शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर खुशी व्यक्त की. कुछ शिक्षकों ने कहा कि ये छात्र पिछड़े गांव से हैं, कई के तो माता-पिता भी नहीं हैं. अधिकतर गांव में खेती करते हैं. अगर उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री अच्छे कॉलेजों की व्यवस्था करें, तो ये छात्र आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम में एक छात्र ने स्वयं द्वारा बनायी देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की. यहां आये मदरसा के सभी छात्रों को लैपटॉप रखा बैग, घड़ी, फूलों के बुके, मिठाई व किताबों से भरा हुआ एक बड़ा बैग उपहार स्वरूप प्रदान किया. छात्रों के अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त की.
मदरसा छात्र ने सीएम से कहा : आलिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता हूं, मदद करें
बुधवार को नवान्न में आये छात्र शेख जहांगीर ने कहा कि वह वीरभूम (बोलपुर) के मैटेकोना गांव से यहां आया है. उसने अभी फाजिल परीक्षा में राज्य में 10वां रैंक हासिल किया है, लेकिन गांव में वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकता है. उसके पिताजी बहुत मामूली सी खेती-बारी गांव में करते हैं. घर में दो भाई-बहन आैर हैं, उनका खर्चा पूरा नहीं होता है. वह आलिया यूनिवर्सिटी (कोलकाता) में आकर अरबी लैंग्वेज से ग्रेजुएट करना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं. वह उच्च शिक्षा पूरी कर बड़ा प्रोफेसर व एक आदर्श शिक्षक बन कर दूसरे गरीब बच्चों को पढ़ाना चाहता है. उसने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने अभी परेशानी रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने छात्र को आश्वासन दिया कि वह एक आवेदन के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स, घर का पता व अपना अकाउंट नंबर जमा करवाये. इस छात्र का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री उसकी मदद करेगी. वह फिर एक बार उनसे लिखित अपील करेगा. बड़ा शिक्षक बनने का उसका सपना पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें