Advertisement
बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुटी सरकार
कोलकाता: मानसून ने भारत में कदम रख दिया है. जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी बरसात का मौसम शुरू होनेवाला है. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बरसात के मौसम में राज्य में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो जाये, इसके लिए राज्य प्रशासन ने अभी से तैयारी […]
कोलकाता: मानसून ने भारत में कदम रख दिया है. जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी बरसात का मौसम शुरू होनेवाला है. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बरसात के मौसम में राज्य में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो जाये, इसके लिए राज्य प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य के जिन इलाकों में अक्सर बाढ़ आता है, उन इलाकों के डीएम के साथ सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने बैठक की है. श्री बनर्जी जल्द ही बर्दवान जिला के दौरे पर भी जायेंगे. सिंचाई विभाग ने पहली बार राज्य के पांच ऐसे स्थानों पर बड़ा स्क्रीन लगाने का फैसला किया है. जहां बड़े-बड़े वाटर रिजर्वर हैं. इन स्क्रीन की सहायता से वाटर रिजर्वर के जल स्तर का लाइव वीडियो फुटेज देखा जा सकेगा. इसके अलावा यह स्क्रीन नवान्न, जल संसाधन विकास भवन व मालदा में भी लगाया जायेगा. प्रत्येक रिजर्वर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा.
इस बीच, उत्तर व दक्षिण बंगाल में 24 घंटे तक खुला रहनेवाले कंट्रोल रूम खोल दिया गया है. आम लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिसके द्वारा वे अहम जानकारी हासिल कर सकते हैं. नदियों पर बने बांधों की स्थिति पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की टीम भी बनायी गयी है. एक नया सिस्टम तैयार किया गया है, जहां अधिकारी व नये इंजीनियरों को मिला कर 333 लोगों की एक टीम प्रत्येक 15 मिनट में एसएमएस के स्थिति की खबर पायेंगे. खतरे के समय अधिकारियों के बीच बेहतर संपर्क बनाने रखने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिसके द्वारा आम लोग सभी प्रकार की जानकारी पा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement