19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सीवी आनंद बोस वेस्ट बंगाल के राज्यपाल नियुक्त, पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी नियुक्ति

डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है. डॉ सीवी आनंद बोस पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किये जाने से पहले बोस मेघालय सरकार के सलाहकार थे. डॉ सीवी आनंद बोस मुखय सचिव रह चुके हैं.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल की घोषणा हो गयी है. आज यानी गुरुवार को सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई.  विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

मणिपुर के राज्यपाल संभाल रहे थे अतिरिक्त प्रभार: बता दें, बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. अब डॉ सीवी आनंद बोस को बंगाल का नियमित राज्यपाल बनाया गया है.

कौन हैं डॉ सीवी आनंद बोस: डॉ सीवी आनंद बोस पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किये जाने से पहले बोस मेघालय सरकार के सलाहकार थे. डॉ सीवी आनंद बोस मुखय सचिव रह चुके हैं. डॉ. बोस का जन्म केरल के मन्नानम, कोट्टायम में हुआ था. 

Also Read:
संयुक्त किसान मोर्चा 19 नवंबर को मनाएगा फतह दिवस, केंद्र पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

राष्ट्रपति भवन की ओर जारी हुई विज्ञप्ति: राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया आशुतोष राणा की कविता वाला वीडियो, कैप्शन में लिखी दिल को छू लेने वाली बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें