8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में तीन लोगों पर रेप, पॉक्सो व बाल विवाह कानून के मामले दर्ज

मंगलवार को जामुड़िया के एक और युवक पर नाबालिग लड़की के बच्चे का बाप बनने पर मामला दर्ज

आसनसोल. आसनसोल जिला अस्पताल में नाबालिग लड़कियों के मां बनते ही उनके पतियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. एक हफ्ते में तीन लोगों पर नाबालिग लड़की के बच्चे का पिता बनने पर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम-2006, पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ. तीनों मामले जामुड़िया थाना क्षेत्र के हैं. मंगलवार को भी जामुड़िया थाना में ही स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग लड़की के बच्चे का बाप बनने के आरोप में बीएनएस की धारा 64, पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 और बाल विवाह रोकथाम अधिनियम की धारा 9/10/11/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

ध्यान रहे कि 18 साल से कम की लड़कियों की शादी करना कानूनन अपराध है. नाबालिग बच्चियों का विवाह रोकने को राज्य सरकार हरसंभव प्रयासरत है. स्कूलों में कन्याश्री क्लब की लड़कियां अपनी सखियों पर नजर रखती हैं. कहीं से भी सूचना मिल जाये कि उसके किसी दोस्त या फिर इलाके में कहीं भी किसी नाबालिग लड़की की शादी हो रही है, तो पुलिस के साथ पहुंच जाती है.

राज्य सरकार उन्हें पुरस्कृत करती है. इसके बावजूद नाबालिग लड़कियों की शादी हो रही है. ये लड़कियां ज्यादातर गरीब परिवार से होती हैं. ऐसी लड़की यदि मां बने, तो वह सरकारी अस्पताल में ही आयेगी. सरकारी अस्पताल से मां बननेवाली ऐसी नाबालिग लड़कियों की सूचना पुलिस को दी जा रही है और पुलिस ऐसी लड़कियों से शादी करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. एक हफ्ते में तीन मामले दर्ज होने से इलाके में हलचल है.

तीन लोगों पर जामुड़िया में तीसरा केस दर्ज

सात अगस्त 2024 को जामुड़िया थाना में नाबालिग लड़की के मां बनने पर पहला मामला, आठ अगस्त 2024 को दूसरा मामला और 13 अगस्त को तीसरा मामला दर्ज हुआ. मामले में जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि सात अगस्त को सुबह 4:53 बजे एक नाबालिग गर्भवती जिला अस्पताल में भर्ती हुई और अगले दिन सुबह 6:35 बजे डॉ एस माजी की देखरेख में शिशु जना. अस्पताल से छुट्टी होने पर वह अपने शिशु को लेकर चली गयी. इस सूचना पर पुलिस ने जांच की और लड़की के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से पुष्टि हुई कि लड़की की शादी 2023 में जब हुई, तब वह 16 साल की थी और 17 साल की उम्र में मां बन गयी. उसके बाद सहायक अवर निरीक्षक सैकत धीवर की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें