32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया, एक जून से शर्तों के साथ कई छूट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में और अधिक छूट तथा कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही एक जून से टीवी और फिल्म निर्माण संबंधी आंतरिक और बाहरी गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है, लेकिन एक ही समय में कार्यरत यूनिट में 35 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं रहेगी. रियल्टी शो के निर्माण पर रोक बरकरार रहेगी. 31 मई को समाप्त होने जा रहे लॉकडाउन के चौथे चरण से पहले शनिवार को यह घोषणा की गई है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में और अधिक छूट तथा कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही एक जून से टीवी और फिल्म निर्माण संबंधी आंतरिक और बाहरी गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है, लेकिन एक ही समय में कार्यरत यूनिट में 35 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं रहेगी. रियल्टी शो के निर्माण पर रोक बरकरार रहेगी. 31 मई को समाप्त होने जा रहे लॉकडाउन के चौथे चरण से पहले शनिवार को यह घोषणा की गई है.

8 जून से चरणबद्ध तरीके से छूट

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को देश के निषिद्ध क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. इसके साथ ही कहा कि आठ जून से आतिथ्य सत्कार सेवाओं, होटलों और शॉपिंग मॉल को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति होगी.

अधिक छूट व शर्तों के साथ लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने और दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है जो कि और अधिक छूट तथा शर्तों के साथ 15 जून तक प्रभावी रहेगा. इसके मुताबिक ऐसा महसूस किया गया कि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू रहे और साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें दोबारा खोल दिया जाए

उल्लंघन पर छूट ले ली जायेगी वापस

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सरकारी आदेश में कहा गया है कि विभाग और निजी प्रतिष्ठानों के मालिक सामाजिक दूरी के नियमों और स्वच्छता बनाए रखने का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें और अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो दी गई छूट को वापस लेने को मजबूर होना पड़ेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें