25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल में तेज हुई कोरोना की रफ्तार एक दिन में रिकॉर्ड 2,816 नये मामले आए सामने

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1,846 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में (गत 24 घंटे में) अब तक सबसे अधिक 2,816 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 83,600 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार से अब तक 2,078 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 22,992 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 24,047 नमूनों की जांच की गई.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1,846 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में (गत 24 घंटे में) अब तक सबसे अधिक 2,816 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 83,600 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार से अब तक 2,078 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 22,992 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 24,047 नमूनों की जांच की गई.

वहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी अपने चिकित्सकीय ज्ञान का फायदा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल अपने कर्मियों को दे रहे हैं. मालदा जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एचएम रहमान ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करने से पहले एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से लड़ने में मदद कर रहे आईपीएस अधिकारी

रहमान ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरा के प्रोत्साहन के बाद पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने लगे हैं. रहमान उन पुलिसकर्मियों को सलाह और परामर्श देने का काम करते हैं, जो फील्ड ड्यूटी पर जाते हैं. उन्होंने बताया कि मालदा जिला में 250 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इनमें से 201 अब स्वस्थ हैं. 156 ड्यूटी पर भी आ चुके हैं.

Posted By: Pawan Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें