- पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 79.74 फीसदी मतदान, बाबुल सुप्रियो पर होगा FIR
शाम तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
- बहरमपुर में 66.00 प्रतिशत
- कृष्णानगर में 66.59 प्रतिशत
- रानाघाट में 64.14 प्रतिशत
- बर्दवान पूर्व में 67.05 प्रतिशत
- बर्दवान दुर्गापुर में 66.45 प्रतिशत
- आसनसोल में 62.51 प्रतिशत
- बोलपुर में 68.51 प्रतिशत
- बीरभूम में 66.77 प्रतिशत
-केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग के बीच तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों ने बीरभूम जिला के नानूर में जबरन मतदान करने की कोशिश की. भाजपा ने उन्हें रोका, तो दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने और विवाद खत्म करने की कोशिश कर रही है.
-केंद्रीय बलों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी तृणमूल. तृणमूल कांग्रेस की संसदीय टीम चुनाव आयोग जायेगी
-बीरभूम के दुबराजपुर में चली गोली. मोबाइल जमा करने को लेकर हुआ विवाद. बूथ के अंदर गोली चलाने का आरोप. तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार शताब्दी रॉय घटनास्थल पर पहुंचीं. बूथ के अंदर घुसकर ग्रामीणोंने की तोड़पोड़.
-जामुड़िया के दामोदरपुर स्थित पोलिंग बूथ में भाजपा के पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकालने का आरोप
-जामुड़िया के इकड़ा ग्राम स्थित बीजेपी कर्मी झंटू बनर्जी की 10 वर्षीय पुत्री हीरा बाउरी के गायब होने की खबर. जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने बताया कि झंटू बाउरी की पत्नी अपनी बेटी के साथ मतदान करने गयी थी. वहीं से बेटी गायब हो गयी. परिजन बच्ची की तलाश में जुटे हैं.
-रामपुरहाट में पुलिस और केंद्रीय बलों में झड़प
-दुर्गापुर लोकसभा सीट के गांगबिल स्थित 281 नंबर बूथ में तृणमूल एजेंट नहीं. वहीं, कांकसा हाजरा बेड़ा के 48 नंबर बूथ में भाजपा एजेंट नहीं.
-जामुड़िया में थाना मोड़ स्थित 56 नंबर बूथ में फिर खराब हुई इवीएम. 12 बजे से रुक गया मतदान. वोटरों में गुस्सा.
-सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान करने गये नजरबंद तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल.
-नलहाटी के हाबिसपुर में भाजपा तृणमूल संघर्ष के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज. तनाव
-बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट के कटवा के बूथ नंबर 131 में भाजपा प्रार्थी को घेरकर तृणमूल ने किया विरोध प्रदर्शन
-बर्दवान के मेमारी में तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़, भाजपा पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप
-बीरभूम नलहाटी के 193 और 194 नंबर बूथ में सीपीएम और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प हुई.
-बोलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम के खाजी हाई स्कूल के 111 नंबर बूथ में गोपनीयता भंग करने के आरोप में पीठासीन पदाधिकारी को हटाया गया.
आसनसोल संसदीय क्षेत्र : 11 बजे तक 34:10 फीसदी मतदान
1. पांडवेश्वर - 33.84 फीसदी
2. रानीगंज-32.88 फीसदी
3. जामुड़िया-36.18 फीसदी
4. आसनसोल साउथ -33.18 फीसदी
5. आसनसोल नार्थ-33.32 फीसदी
6. कुल्टी-32.25 फीसदी
7. बराबानी- 36.40 फीसदी
-बीरभूम संसदीय क्षेत्र के नानूर में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में संघर्ष. भाजपा कार्यकर्ता का हाथ टूटा. तृणमूल समर्थकों ने 217 नंबर बूथ पर लाठी से हमला किया.
-बीरभूम के तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की नजरबंदी के खिलाफ हाइकोर्ट जायेगी तृणमूल कांग्रेस.
-आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के अधीन दुर्गापुर के जमुआ ग्राम स्थित भादू बाला विद्यापीठ स्कूल में केंद्रीय बल की तैनाती की मांग को लेकर मतदाता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तेजित मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बल एवं राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें 4 वर्षीय बच्चे के साथ 5 लोग घायल हो गये. डीसीपी अभिषेक मोदी के साथ भारी संख्या में जवानों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. मतदान की प्रक्रिया एक घंटे तक बाधित रही.
-बीरभूम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दूध कुमार मंडल बूथ में कर रहे थे टेलीफोन पर बात. चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.
-आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में बाबुल सुप्रियो के साथ हुए विवाद की चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
-जमुआ में स्थिति सामान्य. मतदान शुरू. पुलिस लाठीचार्ज के बाद मतदाता बूथ से अपने घरों को लौटे. अब मतदाताओं की संख्या रह गयी है बेहद कम. अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग पर हुआ था हंगामा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर बूथ को खाली करा दिया था. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे थे.
-आसनसोल संसदीय क्षेत्र में 9:16 बजे तक 17.60 फीसदी मतदान, बरबानी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान, कुल्टी विधासभा क्षेत्र में धीमी गति से मतदान
-आसनसोल में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद, बाबुल की गाड़ी पर हमला
-बाराबनी के एक मतदान केंद्र पर भाजपा और तृणमूल समर्थक भिड़े. एक व्यक्ति की नाक से खून निकल रहा है. उसने बताया कि वह तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है.
-आसनसोल में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद, बाबुल की गाड़ी पर हमला. बाराबनी के एक मतदान केंद्र के बाहर बाबुल सुप्रियो के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा सांसद की गाड़ी रोककर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट को बाहर निकालकर बूथ कब्जा करने की कोशिश की, ऐसा आरोप बाबुल सुप्रियो ने लगाया. वहीं, तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सब देख रहे हैं कि गुंडागर्दी कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उन्हें एक जगह पर रोकने की कोशिश कर रही है, ताकि ममता बनर्जी की पार्टी अन्य बूथ पर कब्जा कर लोगों को मतदान करने से रोक सके. श्री सुप्रियो ने कहा कि दीदी के गुंडे यहां मतदाताओं को धमका रहे हैं. उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं.
-केतुग्राम के खाजी स्कूल बूथ के पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव आयोग ने हटाया
-केतुग्राम में केंद्रीय बलों के सामने हो रही है धांधली, मतदान के समय पोलिंग बूथ में मौजूद तृणमूल नेता कर रहे हैं निगरानी.
-बीरभूम में तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल नजरबंद, चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया नजरबंद. फोन भी हुआ जब्त.
-जामुड़िया के चुरुलिया ग्राम पंचायत अंतर्गत 12 बूथों में से रखागोड़िया बूथ संख्या 2, 3 देशेरमोहन में 11 नंबर बूथ पर विरोधी दलों माकपा और भाजपा के पोलिंग एजेंट को तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों ने नहीं बैठने दिया. तृणमूल के एजेंटों ने विरोधी दलों के एजेंटों को बाद में देख लेने की धमकी दी. ऐसा आरोप विपक्षी दलों ने लगाया.
-जमुड़िया के ब्लॉक 2 में केंदा बूथ संख्या 225 में सुबह 7:00 बजे से इवीएम मशीन खराब होने से वोटर परेशान, एक घंटा की देरी से शुरू हुआ वोट
-रानीगंज के चपुई में 141 नंबर में इवीएम मशीन खराब होने से 30 मिनट देर से वोट चालू
-जमुड़िया के शिवपुर ग्राम में 21 नंबर बूथ पर इवीएम मशीन खराब होने से वोट बंद
-जमुआ में पुलिस ने किया लाठीचार्ज. जमुआ में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय बल को भी तैनात कर दिया गया है.
-पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जमुआ में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं लोग. मतदाताओं ने वोट डालने से किया इन्कार. यहां बूथ कब्जा की आशंका जतायी गयी है.
-दुर्गापुर के वार्ड नंबर 4 के 119, 120, 121 नंबर बूथ में मतदान के लिए वोटर्स की भारी भीड़.
--रानाघाट के फकीर मोहम्मद हाई मदरसा मतदान केंद्र में इवीएम खराब होने के कारण एक घंटा मतदान बंद रहा.
--रानीगंज में भाजपा ने रानीगंज टाउन मंडल में 108 में से 94 बूथों पर पोलिंग एजेंट दिये. मुस्लिम बहुल इलाका टिकियापाड़ा, रोनाई में पोलिंग एजेंट नहीं दे पाये.
.jpeg?auto=format%2Ccompress)
-रानीगंज-गिरजपाड़ा माइनिंग इंस्टीट्यूट में 105 नंबर बूथ में इवीएम खराब होने से 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ वोट
-जामुड़िया में बूथ नंबर 95 में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दिया. केंद्रीय सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप से बैठ पाया बीजेपी का पोलिंग एजेंट.
-जामुड़िया में थाना मोड़ स्थित 56 नंबर बूथ में इवीएम खराब होने की वजह से एक घंटा के बाद मतदान शुरू, वोटरों की लंबी लाइन.

--मेन गेट मां चंडी हाई स्कूल में 35 नंबर बूथ में इवीएम मशीन खराब होने से अभी तक वोट शुरू नहीं हो पाया है. नयी मशीनें आने के बाद शुरू होगा मतदान.
--दुर्गापुर में कई बूथों पर इवीएम मशीन खराब होने से मतदाता परेशान. शहर के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत बूथ संख्या 266 के रूम नंबर 3 में मतदान शुरू होने के समय से ही इवीएम मशीन खराब है. इस्पात नगर के जयदेव स्कूल में भी इवीएम मशीन खराब. कई अन्य बूथ से भी मशीनों के खराब होने की सूचना है. वहीं, 14 नंबर वार्ड से के बूथ संख्या 16 में एक को छोड़कर बाकी बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दिया गया. भाजपा समर्थकों में आक्रोश.
-बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट के तहत पानागढ़ हिंदी हाई स्कूल के 69 नंबर बूथ में एक घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद EVM मशीन खराब. एक घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मतदान चालू नहीं हुआ. इसी लोकसभा केंद्र के तहत काकसा गर्ल्स हाई स्कूल में मौजूद 61-62 नंबर बूथ में भी 1 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन ठीक नहीं.
-बोलपुर में इवीएम में गड़बड़ी की वजह से बूथ संख्या 286/184 और 286/185 पर काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो पाया.
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में गड़बड़ी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो पायी है. राज्य की बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन आठ सीटों पर कुल 1 करोड़ 34 लाख 56 हजार 491 मतदाता 68 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.