28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम ममता पर भाजपा ने बोला हमला, विजयवर्गीय ने कहा : बंगाल के लोग मर रहे हैं और सरकार छिपा रही है आंकड़े

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रवासी श्रमिकों की वापसी पर अनदेखी करने के आरोप लगाने के बाद प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि बंगाल के लोग कोरोना से मर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री आंकड़े छिपाने में व्यस्त हैं. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रवासी श्रमिकों की वापसी पर अनदेखी करने के आरोप लगाने के बाद प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि बंगाल के लोग कोरोना से मर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री आंकड़े छिपाने में व्यस्त हैं. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: जानें क्या है Mother’s Day का इतिहास और किसने की थी इसकी शुरुआत?
ममता के तानाशाही शासन से तंग है जनता

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वॉयस ऑफ वेस्ट बंगाल में ममता बनर्जी के लिए उनके राज्य में सिर्फ 6 फीसदी अनुमोदन रेटिंग दी गयी है. इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के लोग सीएम के तानाशाही शासन से तंग आ चुके हैं. लोग बीमार हो रहे हैं और मर रहे हैं, लेकिन वह आंकड़ों को छिपाने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है. पश्चिम बंगाल सरकार कोविड -19 युद्ध में अपनी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की देखभाल करने में असमर्थ है. इन्होंने इन कोरोना योद्धाओं को विफल कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम की चेतावनी पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Also Read: Horoscope Today | 09 May | Aries to Pisces | जानें आज किन राशि वालों को कहां हो सकती है समस्या और क्या कहते हैं आपके सितारे

श्रमिक ट्रेनों को परमिशन नहीं दे रहीं ममता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पत्र का उल्लेख करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र द्वारा अभी तक दो लाख से ज्‍यादा श्रमिकों को अपने गृह राज्‍यों में पहुंचाया जा चुका है. पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को भी अपने गृह राज्‍य में भेजने की व्‍यवस्‍था केंद्र सरकार द्वारा की गयी है, पर मुझे दु:ख है कि बंगाल सरकार से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को दूसरे राज्‍यों से लेकर बंगाल पहुंचाने वाली श्रमिक रेलगाड़ियों को राज्‍य सरकार द्वारा अनुमति नहीं प्रदान की जा रही है. ऐसा करना पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के साथ अन्‍यायपूर्ण होगा.

Also Read: अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, प्रवासी मजदूरों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें