28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दक्षिण 24 परगना में Tent बनाकर चल रहा था बम का कारखाना, भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बरामद

west bengal election 2021 amid the voting of the last phase bomb factory is run in Tent in South 24 Parganas bengal : बंगाल में आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग चल रही हैं. अंतिम चरण की वोटिंग नार्थ कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में चल रही हैं. वहीं कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना की पुलिस ने जिले की बारुईपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अंतर्गत काशीपुर थानांतर्गत शानपुकुर ग्राम पंचायत के मानिकतल्ला खालपार इलाके में बम बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक तथा बम बरामद की गयी. आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

नम्रता पांडेय : बंगाल में आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग गुरुवार की शाम थम गई. अंतिम चरण की वोटिंग नार्थ कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिले की 35 सीटों पर हुई. वहीं, कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना की पुलिस ने जिले की बारुईपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अंतर्गत काशीपुर थानांतर्गत शानपुकुर ग्राम पंचायत के मानिकतल्ला खालपार इलाके में बम बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बरामद किया गया. मामले में आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

दक्षिण 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली, उक्त इलाके में बम बनाने का कारखाना चल रहा है. इसके बाद जानकारी हासिल करने पर पता चला अजीजुल मोल्ला ने टेंट बनाया था. आरोपी अपने साथियों मनीरूल मोल्ला, हालिम मोल्ला, हारन मोल्ला उर्फ सैफुल और मुन्ना मोल्ला सहित 3-4 असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर बम बना रहे थे. इनमें से मनीरूल, हालिम, मुन्ना और हारन काटजाला मानिकतल्ला के रहने वाले है, जबकि बाकी 3 से 4 आरोपी हाड़ोवा थाना इलाके के रहने वाले है.

Also Read: कोलकाता में रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी कैंडिडेट को वोट डालने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला

शुरुआती जांच में यह भी पता चला, इनके साथ एक कुख्यात सफिकुल मोल्ला भी बम बनाने में शामिल था. इसके बाद छापामारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम बरामद किया गया. इंद्रजीत बसु ने बताया मौके से 450 ग्राम पोटैशियम परमैंगनेट, 450 ग्राम जिंक सल्फेट, एक किलो गन पाउडर, बाइस बंडेल ट्यून रोप, 60 किलो स्टोन्स चिप्स, डालडा के चार खाली ड्रम्स, तीन किलो अखबार, 400 मिलीलीटर कोरेक्स सिरप्स (कफ सिरप) और 5 जोड़ी चप्पलें भी जब्त की गयी है.

इंद्रजीत बसु ने बताया मौके से 7 पीस निर्मित बम और 29 पीस अर्द्धनिर्मित बम बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि दक्षिण 24 परगना जिले में तीन फेज में 31 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. गुरुवार को आठवें चरण की वोटिंग हुई है. 2 मई को वोट काउंटिंग है. काउंटिंग में किसी प्रकार की कोई हिंसा ना हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट है और इलाके में छापामारी अभियान चला रही है.

Also Read: VIDEO: TMC समर्थकों ने मानिकतला में BJP कैंडिडेट कल्याण चौबे को घेरा, कार के सामने करते रहे हंगामा

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें