25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : गलसी विधानसभा सीट के 30 फीसदी आदिवासी वोटर्स को लुभाने के लिए कार्य कर रही है बीजेपी, प्रचार के लिए आएंगे योगी – ईरानी

bengal chunav Galasi Assembly seat BJP Trying to get vote of 30 percent minorities: पश्चिम विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. गलसी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी जीत के बिसात बिछा रही है. इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 30 फीसदी है. बीजेपी इन्हें पक्ष में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

2016 के विधानसभा चुनावों में यह 30 फीसदी वोट टीएमसी के खाते में गयी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गलसी सीट गलसी एक और दो ब्लॉक के अल्पसंख्यक वोट भी तृणमूल के खाते में ही गये थे. इसके बावजूद इस सीट से भाजपा के सांसद एस एस अहलूवालिया ने जीत दर्ज की थी.

हालांकि फिलहाल जो हालात हैं उससे सभी दलों को यह लग रहा है कि यह वोट भाजपा के झोली में नहीं जाएगा. आदिवासी-अविकसित समुदायों के पास लगभग 30 प्रतिशत वोट है. जानकार बताते है कि लगता है कि हिंदू वोटर्स बीजेपी की सबसे बड़ी उम्मीद है. इस बीच, गलसी के उम्मीदवार विकास विश्वास ने कहा कि स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तूफानी चुनावी प्रचार हेतु पानागढ़ आ रहे हैं और शुभेंदु अधिकारी को गलसी में लाने की कोशिश की जा रही हैं.

Also Read: अब गिरिराज सिंह की ममता को चुनाव लड़ने की चुनौती, ‘समगोत्री’ का हवाला देकर पूछा- कहां जाएंगी दीदी?

गलसी में जब भी बागदी समाज के उम्मीदवार तपन बागदी की बात होती है , तो बीजेपी के उम्मीदवार विकास विश्वास काफी असहज होते हैं. पर अब बिकास बिश्वास यह मान रहे है कि तपन बागदी को बलात्कार के झूठे आरोपों में फंसाया गया था, पर जब बीजेपी सत्ता में आयेगी तो इस मामले की उचित जांच करायी जाएगी.

बीजेपी उम्मीदवार की इस टिप्पणी के बाद तृणमूल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है भाजपा एक उच्च जाति की पार्टी है. तृणमूल नेता जाकिर हुसैन ने कहा, ‘जब भाजपा झूठे आरोप लगा रही है, तो इन झूठे आरोपों के आधार पर उम्मीदवार क्यों बदला गया? वास्तव में, ब्राह्मणवादी भाजपा बागदी समुदाय के गरीब उम्मीदवार को स्वीकार नहीं कर सकती थी, इसलिए उम्मीदवार बदल दिया गया है.

तृणमूल नेता ने कहा कि देश में किसानों को मारने के लिए जो पार्टी कानून लाई है, वह किसानों के हितों की देखभाल करेगी.? किसान इसे नहीं मानते हैं.इस बीच, भाजपा ने सोशल मीडिया पर भाजपा के उम्मीदवार के लिए प्रचार शुरू कर दिया है.सोशल मीडिया पर स्थानीय सीपीएम नेतृत्व भाजपा उम्मीदवार के साथ तृणमूल के साथ संबंधों की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहा है.

Also Read: दक्षिण 24 परगना में अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले डायमंड हार्बर के भाजपा उम्मीदवार पर हमला

सीपीएम नेतृत्व ने पहले ही स्थानीय लोगों के बीच प्रचार करना शुरू कर दिया है कि भाजपा उम्मीदवार वास्तव में भाजपा आधारित है इसलिए इस उम्मीदवार को वोट न दें.हालांकि, भाजपा का कहना है कि सीपीएम अब तृणमूल को लेकर काम कर रही है और झूठ फैला रही है.भाजपा प्रत्याशी विकास विश्वास ने एक चाय पार्टी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इलाके में चुनाव प्रचार शुरू किया.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें