स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रानीगंज थाने में कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रानीगंज थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रानीगंज.
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रानीगंज थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ‘फिरे पावा’ परियोजना के तहत उन लोगों को राहत मिली, जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गये थे.‘फिरे पावा’ से लौटे गुम हुए मोबाइल
रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता की मौजूदगी में कुल 60 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गये. अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखी और उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान तकनीक के प्रभावी उपयोग और पुलिस की सक्रियता का परिणाम है.सेवा और सद्भावना का संदेश
स्वामी विवेकानंद के ‘जन सेवा ही प्रभु सेवा’ के आदर्शों को अपनाते हुए पुलिस ने सामाजिक दायित्व भी निभाये. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किये गये. कार्यक्रम में मौजूद लोगों और जरूरतमंदों के लिए सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था की गयी.पुलिस और जनता के बीच भरोसा
लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा कि समाज में पुलिस को लेकर कई गलत धारणाएं हैं. पुलिस का भय केवल अपराधियों में होना चाहिए, जबकि आम नागरिकों के लिए पुलिस एक मित्र के रूप में खड़ी रहती है. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सेवा के संकल्प को दोहराते हुए यह पहल की गयी है.15 जनवरी तक जारी रहेगा अभियान
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि यह सेवा कार्यक्रम यहीं समाप्त नहीं होगा. 15 जनवरी तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा. रानीगंज मुख्य थाने के बाद अगले तीन दिनों में थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न चौकियों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस पहल को स्थानीय नागरिकों की सराहना मिल रही है, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच दूरी कम होती नजर आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
