आइएसपी बर्नपुर में कोकओवन बैटरी नंबर 12 प्रोजेक्ट की बड़ी उपलब्धि, 1,000 पाइलिंग पूर्ण

सेल आईएसपी बर्नपुर में निर्माणाधीन अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी नंबर 12 परियोजना के सिविल निर्माण कार्य में 9 जनवरी तक 1,000 पाइलिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है.

By AMIT KUMAR | January 12, 2026 9:34 PM

बर्नपुर.

सेल आईएसपी बर्नपुर में निर्माणाधीन अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी नंबर 12 परियोजना के सिविल निर्माण कार्य में 9 जनवरी तक 1,000 पाइलिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है. इसे परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. कोक ओवन बैटरी नंबर 12 आईएसपी की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में शामिल है. यह पहली बार स्टैंप-चार्ज्ड बैटरी तकनीक पर आधारित है और पूर्ण होने पर संयंत्र की सबसे ऊंची स्टैंप-चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी होगी.

तकनीकी क्षमता और उत्पादन लक्ष्य

1.0 एमटीपीए ड्राइ कोल थ्रूपुट क्षमता वाली इस सुविधा में 60 ओवन होंगे, जिनकी ऊंचाई 6.25 मीटर होगी. बैटरी की ड्राइ कोल क्षमता 1.0 एमटीपीए और सकल कोक उत्पादन क्षमता 0.76 एमटीपीए निर्धारित की गई है. परियोजना बैटरी पैकेज, मॉडर्न बाय-प्रोडक्ट प्लांट और कोक ड्राइ कूलिंग प्लांट के तीन प्रमुख हिस्सों में क्रियान्वित हो रही है.

चुनौतियों के बीच कार्य प्रगति

स्लैग-युक्त भूस्तर, सीमित स्थान, असमान भूमि, अतिक्रमण और चालू कोक ओवन बैटरी नंबर 11 के समीप ब्राउनफील्ड वातावरण जैसी जटिल परिस्थितियों के बावजूद पाइलिंग कार्य पूरा किया गया. सूक्ष्म योजना, मजबूत इंजीनियरिंग निर्णय और सतत निगरानी से बैटरी 12 बी, चिमनी और बकेट रिपेयर शॉप की पाइलिंग पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य सुविधाओं का कार्य अंतिम चरण में है.

आत्मनिर्भरता और पर्यावरण लाभ

स्टैंप-चार्जिंग तकनीक से 40 से 45 प्रतिशत सॉफ्ट कोल के उपयोग की अनुमति मिलेगी, जिससे आयातित कोकिंग कोल पर निर्भरता घटेगी. इससे विदेशी मुद्रा की बचत, लागत में कमी और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. परियोजना के कमीशनिंग के बाद आईएसपी कोक और कोक ओवन गैस के मामले में दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता हासिल करेगा. यह सुविधा किफायती, सतत और पर्यावरण के अनुकूल मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है