युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रानीगंज शहर में कार्यक्रम
युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रानीगंज शहर स्वामीजी के आदर्शों और जयकारों से गूंज उठा.
रानीगंज.
युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रानीगंज शहर स्वामीजी के आदर्शों और जयकारों से गूंज उठा. शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानंद को नमन किया गया.आश्रम से निकली भव्य शोभायात्रा
रानीगंज स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र आश्रम, कुमार बाजार की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. प्रभात फेरी आश्रम परिसर से शुरू होकर सीआर रोड, बड़ा बाजार और तिलक रोड होते हुए वापस आश्रम पहुंची. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए.
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर जोर
इस अवसर पर स्वामी सुब्रतानंद जी महाराज ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान शब्द और विचार के रूप में आज भी हमारे बीच जीवित हैं. उनके पदचिह्नों पर चलकर ही आधुनिक भारत का निर्माण हुआ है. उन्होंने युवाओं से स्वामी जी के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया.
साक्षरता मिशन का आयोजन
साहिबगंज स्थित बसुमती शिशु उद्यान में स्वामी विवेकानंद साक्षरता मिशन की ओर से भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रतिभा सम्मान और सेवा कार्य
कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए ड्राइंग, योग और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए करीब 500 जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया.
वृद्धाश्रम निर्माण का संकल्प
संस्था के कोषाध्यक्ष विभास गांगुली ने बताया कि यह नवगठित संस्था का पहला बड़ा आयोजन था. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा और जल्द ही एक वृद्धाश्रम बनाने का लक्ष्य रखा गया है. संस्था की अध्यक्ष करबी गांगुली ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
