एक ही गांव के 1100 लोगों को भेजा एसआइआर सुनवाई का नोटिस
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा के गांगुली डांगा गांव के 1100 लोगों को एसआइआर सुनवाई के लिए भेजी गयी नोटिस के खिलाफ बर्दवान कटवा सड़क अवरुद्ध कर सोमवार सुबह से ही ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा के गांगुली डांगा गांव के 1100 लोगों को एसआइआर सुनवाई के लिए भेजी गयी नोटिस के खिलाफ बर्दवान कटवा सड़क अवरुद्ध कर सोमवार सुबह से ही ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक ही गांव के 1100 लोगों को एसआइआर के तहत सुनवाई के लिए चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. यह एक षड्यंत्र है. गांव के लगभग सभी लोगों को ही हियरिंग के लिए नोटिस दिया गया है. यह भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत है. एसआइआर सुनवाई के लिए बुलाए गये एक ही गांव के 1100 लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया. इस विषय को लेकर गांगुलीडांगा इलाके में तनाव देखा जा रहा है.सैकड़ों ग्रामीणों को हियरिंग का नोटिस, बीएलओ भी परेशान
पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट के 70 नंबर पार्ट के करीब 1462 मतदाताओं में लगभग 500 लोगों को एसआइआर हियरिंग का नोटिस भेजा गया है. इससे यहां के 40 बीएलओ को यहां के लोगों की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. इसलिए मंगलवार को ये सभी बीएलओ मिल कर बीडीओ कार्यालय जायेंगे और वहां प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपेंगे. करीब 500 लोगों को एसआइआर हियरिंग के वास्ते बीडीओ कार्यालय में तलब किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
