कादा रोड रिवरसाइड का नाला निर्माण कार्य पूरा न होने पर व्यवसायी परेशान
दुर्गापुर नगर निगम अंतर्गत 13 नंबर वार्ड के कादा रोड रिवर साइड इलाके में पिछले चार महीने से निर्माणाधीन नाले का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर नगर निगम अंतर्गत 13 नंबर वार्ड के कादा रोड रिवर साइड इलाके में पिछले चार महीने से निर्माणाधीन नाले का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इससे इलाके की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह बदतर हो गयी है. नाला अधूरा रहने के कारण सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ-साथ दर्जनों बड़े व्यवसायियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. नाले में जमा गंदे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. क्या है पूरा मामला कादा रोड मोड़ पर जीटी रोड के सर्विस लेन में वर्षों से जल जमाव की समस्या बनी हुई थी. इसी समस्या के समाधान के लिए दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सितंबर महीने में कादा रोड मोड़ से तमला नदी रिवर साइड तक करीब 400 मीटर लंबा और चार फुट चौड़ा नया नाला बनाने का काम शुरू किया गया था. इसके लिए पुराने संकरे नाले को तोड़ दिया गया. नाले के सामने बड़ी बस्ती, मस्जिद, दर्जनों व्यवसायियों के गोदाम और कार्यालय स्थित हैं.निर्माण में आयी अड़चन
निर्माण के दौरान पुराने नाले के किनारे लगे बिजली के खंभे बाधा बन गये. खंभे बीच में आ जाने से नाले का निर्माण कार्य रुक गया और अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इसके चलते सर्विस लेन का गंदा पानी बीच रास्ते में जमा हो रहा है. नाला अधूरा रहने से गोदामों का प्रवेश भी बाधित हो गया है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है और व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.स्थानीय लोगों की चिंता
इलाके के लोगों का कहना है कि यदि नाला निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ तो हालात और गंभीर हो जायेंगे. आरोप है कि निगम की धीमी कार्य गति के कारण परेशानी बढ़ी है. नाला और सड़क के किनारे मिट्टी भराई नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. बच्चों और वाहन चालकों के गिरने का खतरा लगातार बना रहता है. नाले में जमा गंदे पानी की निकासी नहीं होने से बीमारियां फैलने की भी आशंका जतायी जा रही है.काम में देरी की वजह
निगम सूत्रों के अनुसार नाला निर्माण में मुख्य बाधा बिजली के नए खंभे समय पर नहीं लगना है. पुराने खंभे हटाकर नये खंभे लगाने के लिए राज्य विद्युत विभाग को आवेदन किया गया था, लेकिन इसमें देरी हुई. सूत्रों का कहना है कि कुछ नये खंभे गिराये गये हैं, जिन्हें जल्द स्थापित किया जायेगा. इसके बाद निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.वाइस चेयरमैन का बयान
इस संबंध में दुर्गापुर नगर निगम के वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कादा रोड मोड़ से रिवर साइड तक करीब 88 लाख रुपये की लागत से चार फुट चौड़ा नाला बनाया जा रहा है. बिजली के खंभे बीच में आने से काम में देरी हुई है. नाला पूरा होने के बाद सर्विस लेन का जमा पानी सीधे तमला नदी में जायेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा नया पोल लगाने का काम शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि 10 दिनों के भीतर नाला निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
