गोह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव को लेकर गोह थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. औरंगाबाद व गया जिले की सीमा पर दुल्ला बिगहा के पास विशेष चेकपोस्ट स्थापित किया गया है, जहां आने-जाने वाले वाहनों, व्यक्तियों और सामानों की सघन जांच की जा रही है.

By SUJIT KUMAR | October 11, 2025 3:16 PM

गोह. विधानसभा चुनाव को लेकर गोह थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. औरंगाबाद व गया जिले की सीमा पर दुल्ला बिगहा के पास विशेष चेकपोस्ट स्थापित किया गया है, जहां आने-जाने वाले वाहनों, व्यक्तियों और सामानों की सघन जांच की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि या अवैध सामग्री की आवाजाही पर रोक लगायी जा सके. थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है. क्षेत्र में शांति व सुरक्षा माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सागरपुर, सूजान, घेजना समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है