बामदेवपुर के घर में छिपा रखा बम फटा मालिक का उड़ा हाथ
जिले के माडग्राम थाना क्षेत्र के बामदेवपुर ग्राम में अपने ही घर में छिपा कर रखा बम अचानक फट गया, जिसमें घर के मालिक का हाथ उड़ गया. रक्तरंजित अवस्था में जख्मी व्यक्ति रंगलाल माल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीरभूम.
जिले के माडग्राम थाना क्षेत्र के बामदेवपुर ग्राम में अपने ही घर में छिपा कर रखा बम अचानक फट गया, जिसमें घर के मालिक का हाथ उड़ गया. रक्तरंजित अवस्था में जख्मी व्यक्ति रंगलाल माल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मिट्टी के दो मंजिल मकान के भीतर के फर्श में गड्डा हो गया. आसपास के गांव के लोग विस्फोट की आवाज सुन कर उक्त मकान में जब ऊपर पहुंचे, तो रंगलाल रक्तरंजित अवस्था में छटपटाता दिखा. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
