Advertisement
830 ग्रामीणों को निर्गत हुए जाति प्रमाण पत्र
सालानपुर प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा कर हुआ वितरण विधायक विधान उपाध्याय ने की ऑन लाइन प्रक्रिया की प्रशंसा रूपनारायणपुर. सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को शिविर लगा कर 830 ग्रामीणों के बीच विधायक विधान उपाध्याय ने जाति प्रमाण पत्नों का वितरण किया. मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, उपाध्यक्ष लिपिक मंडल, […]
सालानपुर प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा कर हुआ वितरण
विधायक विधान उपाध्याय ने की ऑन लाइन प्रक्रिया की प्रशंसा
रूपनारायणपुर. सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को शिविर लगा कर 830 ग्रामीणों के बीच विधायक विधान उपाध्याय ने जाति प्रमाण पत्नों का वितरण किया. मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, उपाध्यक्ष लिपिक मंडल, बीडीओ तपन सरकार, समिति कर्माध्यक्ष, सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान आदि उपस्थित थे.
विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार ने जाति प्रमाण पत्न निर्गत करने की प्रकिया काफी सरल कर दी है. जिसके कारण जाति प्रमाण पत्न आसानी से मिल रहे है. पहले इसी कार्य के लिए दलालों के चंगुल में फंसना पड़ता था. पैसा खर्च होने के साथ ही परेशानी भी होती थी. इसके समाधान के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया आरम्भ हुयी और दलाली समाप्त हुयी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिए हर कार्य निष्पादन के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है. इसके अंदर कार्य न होने पर उस विभाग के अधिकारी को जवाब देना पड़ता है. बीडीओ श्री सरकार ने कहा कि जाति प्रमाण पत्न के लिए जितने भी आवेदन मिले थे, सबका निष्पादन कर दिया गया. बुधवार को विधायक की उपस्थिति में 460 अनुसूचित जाति, 250 अनुसूचित जनजाति और 120 अन्य पिछड़ी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्न निर्गत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement