दुर्गापुर : दुर्गापुर आराधना वेलफेयर सोसायटी ने शुक्र वार को सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में तीन दिवसीय स्वास्थ्य, चित्न प्रदर्शनी तथा फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया. उद्घाटन समारोह में दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) एके रथ, मेयर अपूर्व मुखर्जी, महकमा शासक शंख सांतरा तथा चित्रकार समीर आईच आदि मौजूद थे. फूल प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएसपी के सीईओ श्री रथ एवं मेयर श्री मुखर्जी ने किया.
चित्न प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री आईच ने किया. फूल प्रदर्शनी में ढाई सौ से अधिक किस्म के फूलों को शामिल किया गया है. चित्र प्रदर्शनी में पांच सौ से अधिक चित्न शामिल किये गये हैं. डीएसपी के सीईओ श्री रथ ने कहा कि संस्था द्वारा इस तरह का मेला आयोजित किए जाने से छोटे बच्चे के साथ बड़ों को भी काफी कुछ सीखने को मिलता है.