Advertisement
शहर में उल्लास से हो रही क्रिसमस की तैयारियां
आसनसोल : चेली डंगाल के आक्सफोर्ड पाड़ा, मास्टर पाडा, सैटिन पाड़ा, लोर्रेटो पाड़ा, हुकचुकपाड़ा आदि ईसाई बहुल्य इलाको में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गयी है. समुदाय के सदस्यों में काफी उत्साह है. हुकचुक पाड़ा स्थित संत जॉन चर्च के फादर (पादरी) मारटिन बेरा ने बताया कि क्रि समस यीशु मसीह की जन्म की याद […]
आसनसोल : चेली डंगाल के आक्सफोर्ड पाड़ा, मास्टर पाडा, सैटिन पाड़ा, लोर्रेटो पाड़ा, हुकचुकपाड़ा आदि ईसाई बहुल्य इलाको में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गयी है. समुदाय के सदस्यों में काफी उत्साह है. हुकचुक पाड़ा स्थित संत जॉन चर्च के फादर (पादरी) मारटिन बेरा ने बताया कि क्रि समस यीशु मसीह की जन्म की याद में मनाया जाता है. यीशु परमेश्वर का पुत्र है.
क्रि समस शब्द मसीह के मास (यीशु) से आता है. एक मास सेवा (जो कभी कभी भोज या परम प्रसाद) को कहा जाता है. यीशु मरने के बाद भी जीवन के लिए वापस आये. मसीह मास सेवा सूर्यास्त के बाद तथा सूर्योदय के पहले मध्य रात्रि माना जाता है. अर्थात् 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को मनाया जाता है. विश्व के सभी स्थानो में क्रिसमस बड़े घूमधाम से मनाया जाता है. ईसाईयो के साथ-साथ सभी समुदाय व धर्म के लोग क्रिसमस का त्योहार आंनद से मनाते है. क्रिसमस के समय परिवार और दोस्तो से मिलने जुलने को मौका मिलता है. विशेष रूप से बच्चों में भी क्रि समस के त्येाहार में उत्साह देखने को मिलता है.
बच्चो को सांता क्लाउज उपहार देते है. पोप जूलियस ने यीशु का जन्मोत्सव को क्रिसमस के रूप में मनाने की अधिकारिक घोषणा की गयी. उन्होने कहा कि संत जॉन चर्च में 24 दिसंबर को मास का आयोजन किया जायेगा. ईसा मसीह के जीवन पर चर्चा की जायेगी. साथ ही प्रभु यीशु से प्रार्थना की जायेगी. चेली डंगाल के सभी चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित होगी. 25 दिसंबर को ईसाईयों के लिए बडा दिन होगा.
आसनसोल के विभिन्न बाजारों में भी क्रिसमस के लिये तैयारियां चल रही है. बाजार में विभिन्न प्रकार के केक, कार्ड्स, सजावट की सामग्री आदि मिल रहे है. ईसाई बाहूल्य इलाको में अभी से घरो की सजावट का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही परिवार के सदस्यो को क्रिसमस कार्ड भेजा जाने लगा है.
एंड्रोयड मोबाइल युग में काडरे की बिक्री प्रभावित हो रही है. बर्नपुर के बाटा मोड़ स्थित एर्चिज शो रूम, टुकी टाकी आदि कार्ड शो रूम में काडरे की ब्रिकी कम देखी जा रही है. कै थलिन सहित अन्य केक दुकानो में क्रिसमस केक आना शुरू हो गया है. आसनसोल इलाके के इस्माइल, रहमतनगर, रेलपार आदि स्थानो के विभिन्न बेकारीयेा में भी केक का उत्पादन जोर शोर हो रहा है. पांच रूपये से लेकर पांच सौ रूपये तक के केक उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement