9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क वाई-फाई सेवा शुरू होगी जनवरी से

इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम विभाग कर रहे संयुक्त कार्य स्टेशन परिसर तथा इसके दौ सौ मीटर के दायरे में उपलब्ध होगी सेवा आधा घंटे के उपयोग के बाद अतिरिक्त सेवा मद में करना होगा भुगतान मार्च तक मंडल के दुर्गापुर, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर भी मिलेगी सेवा आसनसोल : आसनसोल स्टेशन परिसर में जल्द ही रेलयात्रियों […]

इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम विभाग कर रहे संयुक्त कार्य
स्टेशन परिसर तथा इसके दौ सौ मीटर के दायरे में उपलब्ध होगी सेवा
आधा घंटे के उपयोग के बाद अतिरिक्त सेवा मद में करना होगा भुगतान
मार्च तक मंडल के दुर्गापुर, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर भी मिलेगी सेवा
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन परिसर में जल्द ही रेलयात्रियों को नि:शुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध हो जायेगी. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद आसनसोल स्टेशन परिसर में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सनद रहे कि रेलवे बोर्ड ने देश के चार सौ से अधिक स्टेशन परिसरों में यात्रियों को नि:शुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है.
रेल सेल के सीनियर मैनेजर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद रेल सेल कॉरपोरेशन ने आसनसोल स्टेशन परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे का अभियंत्रण व वैद्युत विभाग अपने सहयोगी टेलीकॉम विभाग के सहयोग से यह कार्य कर रहे हैं. अभियंत्रण विभाग ने इसके लिए भूमि चयन का कार्य शुरू किया है, वहीं विद्युत विभाग के स्तर से बिजली (पावर) की समुचित व्यवस्था करनी है. टेलीकॉम विभाग वाई-फाई की सेवा शुरू करने व उसे सुचारु रखने की व्यवस्था कर रहा है. उन्होनें कहा कि वाई-फाई सेवा उपलब्ध होने के बाद रेलयात्रियों को नि:शुल्क इंटरनेट सेवा चाहे वह मोबाइल फोन में हो या लैपटॉप में, उपलब्ध होगी. इसके लागू होने से यह स्टेशन परिसर के सभी प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर,वेटिंग रुम, भोजनालय सहित स्टेशन परिसर के दौ सौ मीटर तक प्रभावी होगा.
श्री सिंह ने कहा कि इसके तहत एससी प्वायंट 52, टाटा नेटवर्क 48 एवं दो सर्वर लगेंगे. इसमें इंटरनेट एक जीबी पीएस का ब्रॉड बैंड मौजूद रहेगा. जिस कारण यह त्वरित गति से कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि रेलयात्री 30 मिनट तक मोबाइल व लैपटॉप में इंटरनेट सेवा का नि:शुल्क यूज कर पायेंगे. 30 मिनट के बाद एक ओसीपी का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें टाइम व पासवर्ड आने के बाद रेलयात्री फिर से वाई-फाई का यूज कर सकते है. उन्होंने कहा कि इस समयावधि के बाद केवल रेलवे नेट और इससे संबंधित जानकारी यूजरों को नि:शुल्क मिलेगी. अन्य नेट कार्य की सुविधा के लिए उन्हें 30 मिनट के बाद शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
अवर रेल मंडल प्रबंधक (एडीआरएम)इशहाक खान ने कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर रेलवे बोर्ड ने वाई-फाई सेवा नि:शुल् उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में मंडल रेल के मुख्यालय स्टेशन आसनसोल में यह सेवा रेलयात्रियों को मिलेगी. इसका कार्य तेजी से चल रहा है.
दिसंबर तक इस कार्य के पूर्ण हो जाने की संभावना है. इस स्टेशन के बाद दूसरे चरण में रेल मंडल के दुर्गापुर, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों में यह सुविधा उपलब्ध करान ेकी पहल होगी. इन स्टेशनों में मार्च के अंत तक यह सेवा रेलयात्रियों को मिलने लगेगी.
सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमितोष उपाघ्याय ने बताया कि यह सेवा रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख शुरू की जा रही है. इससे आसनसोल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने व बाहर से आने वाले रेलयात्रियों को आसनसोल में काफी सुविधा होगी.
मंडल सिंगनल टेलीकॉम अभियंता मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस सुविधा को लागू करने से संबंधित कार्य का निरीक्षण वे स्वयं कर रहे हैं. कोशि है कि यह सेवा रेलयात्रियों को बिना किसी परेशानी के मिले. आसनसोल स्टेशन परिसर व इसके दो सौ मीटर के दायरे तक में यह सेवा बराबर मिलेगी. कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
स्टेशन परिसर के एटीएम से नहीं हो रही निकासी
आसनसोल. आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित एसबीआइ तथा यूको बैंक के एटीएम सेंटरों के नहीं खुलने के कारण आसनसोल स्टेशन आने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि यात्र के दौरान यहां से रुपये मिलने की पूरी उम्मीद के साथ आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित एटीएम में आये. लेकिन एटीएम सेंटरों के शटर गिरे रहे. रेलयात्र करने में काफी परेशानी हो रही है. इधर स्थानीय रेलकर्मी भी इन एटीएम सेंटरों से रुपये की निकासी करने पहुंचे. लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें