जमीन की रजिस्ट्री के लिये भूमि मालिकों का प्रदर्शन
रानीगंज : जमीन की रजिस्ट्री की मांग पर भू मालिक ग्रामीणों ने सातग्राम एरिया अंतर्गत मल्लिक बस्ती ओसीपी का उत्पादन ठप कर दिया. सुरेश तपादार, गौतम तपादार, अमल तपादार, सरोज तपादार, बादल तपादार समेत दर्जनों भू मालिकों ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैच में काम करने वाले निजी कंपनी के श्रमिकों से ग्रामीणों का वाद विवाद भी हुआ.
प्रदर्शनकारी भू मालिकों ने बताया कि 27 एकड़ जमीन से इसीएल रोजाना कोयला उत्पादन कर रही है. भू मालिकों को इसका मुआवजा नहीं दिया गया है. जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की गयी है. तीन माह पूर्व सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक ने सात दिनों के अंदर जमीन रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसके बाद इसे बार-बार टाला गया.
जेके नगर कोलियरी एजेंट शैलेंद्र कुमार ने बताया कि साढ़े तीन माह से बीएलआरओ विभाग के सॉफ्टवेयर को अप टू डेट किया जा रहा है. इसी कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है.
जमीन का एलआर तथा आरएल परचा सटीक नहीं होने के कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पायी है. विभागीय अधिकारी बीएलआरओ के संपर्क में है. जमीन के कागजात मिलने से ही रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस बात के लिये समझाया जा रहा है. लेकिन वे कार्यालय में बातचीत न कर निमचा ग्राम में बैठक करने की बात पर अड़े हुए है.