9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : शिल्पांचल में सर्दी का सितम, शीतलहरी से कंपकपी

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सुबह में कोहरा और दिनभर चल रही शीतलहर ने जीवन को जैसे रोक दिया है। सूरज की आँख मिचौली और बढ़ती ठंड का आम जनमानस पर सीधा असर पड़ रहा है. जनवरी महीने के अंतिम दिनो में भी सर्दी […]

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सुबह में कोहरा और दिनभर चल रही शीतलहर ने जीवन को जैसे रोक दिया है। सूरज की आँख मिचौली और बढ़ती ठंड का आम जनमानस पर सीधा असर पड़ रहा है. जनवरी महीने के अंतिम दिनो में भी सर्दी कम होने का नाम नही ले रही है.

मौसम का मिजाज बार बार बदल रहा है। कभी रात में पाला, कभी सुबह कोहर.बादल छाए रहने और कभी धुधली धूप होने मौसम में ठिठुरन बरकरार है.मंगलवार को दिनभर चलीं बर्फीली हवाओं ने परेशान रखा. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. बीते दो दिनो से चल रही शीतलहर से मंगलवार सुबह आठ बजे तक शहर के बाहर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम दिखा.

वैसे सूर्यदेव समय पर प्रकट हो गए थे, लेकिन बादलों की लुकाछिपी से लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. बादलों के छाए रहने से भी ठंड बरकरार रही. जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर यहां भी दिखेगा और सर्दी तेज होगी. 24 घंटों में आसमान पर बादल छा सकते हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तथा न्यून्तम तापमान 9 डिग्री
सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें