दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सुबह में कोहरा और दिनभर चल रही शीतलहर ने जीवन को जैसे रोक दिया है। सूरज की आँख मिचौली और बढ़ती ठंड का आम जनमानस पर सीधा असर पड़ रहा है. जनवरी महीने के अंतिम दिनो में भी सर्दी कम होने का नाम नही ले रही है.
मौसम का मिजाज बार बार बदल रहा है। कभी रात में पाला, कभी सुबह कोहर.बादल छाए रहने और कभी धुधली धूप होने मौसम में ठिठुरन बरकरार है.मंगलवार को दिनभर चलीं बर्फीली हवाओं ने परेशान रखा. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. बीते दो दिनो से चल रही शीतलहर से मंगलवार सुबह आठ बजे तक शहर के बाहर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम दिखा.