9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : भाजपा नेता संदीप घोष की हत्‍या से उबली बीजेपी, शव को लेकर जिला अस्पताल के गेट के पास हंगामा, पुलिस ने साथ धक्का-मुक्की

आसनसोल : कांकसा ब्लॉक के रूपगंज बूथ अध्यक्ष संदीप घोष के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से हॉट्न रोड ले जाने के मुद्दे पर सोमवार को जिला अस्पताल के गेट के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष और धक्का-मुक्की हुई. भाजपा कार्यकर्ता शव यात्रा निकाल शव को जिला अस्पताल से […]

आसनसोल : कांकसा ब्लॉक के रूपगंज बूथ अध्यक्ष संदीप घोष के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से हॉट्न रोड ले जाने के मुद्दे पर सोमवार को जिला अस्पताल के गेट के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष और धक्का-मुक्की हुई.
भाजपा कार्यकर्ता शव यात्रा निकाल शव को जिला अस्पताल से इस्माईल मोड होते हुए आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय ले जाना चाह रहे थे. ताकि श्रद्धांजलि दी जा सके. लेकिन पुलिस अधिकारी ने शवयात्रा की अनुमति नहीं दी. कर्मियों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता शव के साथ जिला अस्पताल गेट से निकल कर इस्माईल मोड की ओर मुड़े, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.
आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष लखन घड़ुई के नेतृत्व में संदीप के शव को वाहन से निकालकर अस्पताल के सामने की मुख्य सड़क पर रख दिया तथा सड़क जाम कर दिया.
जिलाध्यक्ष श्री घड़ुई ने कहा कि पुलिस के पास संदीप के हत्यारों को पकड़ने का समय नहीं है. लेकिन शांतिपूर्ण शवयात्रा निकाल रहे भाजपा कर्मियों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है. उन्होंने पुलिस पर तृणमूल के गुंडों का साथ देने का आरोप लगाया.
भाजपा कर्मी शव के साथ एक घंटे तक सड़क पर ही बैठे रहे. वे पुलिस अधिकारियों से शव को शहर से होते हुए भाजपा कार्यालय ले जाने की मांग करते रहे. सूचना पाकर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी पहुंची और धरने में शामिल हो गई.
उन्होंने तृणमूल गुंडावाहिनी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें सीआईडी पर भरोसा नहीं है. वे मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगी. राज्य की पुलिस निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं को झुठे मुकदमे में फंसा रही है.
जिलाध्यक्ष श्री घुरूई ने कहा कि अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता शव को मैदाकल मोड होते हुए आसनसोल से कांकसा के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शवयात्रा स्थगित कर दी गई है.
उन्होंने घोषणा की कि शव आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में नहीं ले जाया जायेगा. सड़क पर ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हो गया. शव को वाहन में लादकर कांकसा रवाना कर दिया गया.
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री गुप्ता, एडीसीपी (सेंट्रल) सायक दास, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी सुदीप्त प्रमाणिक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, महासचिव अपूर्व हाजरा, जिला महिला मोर्चाध्यक्ष आशा शर्मा, सुधा देवी, प्रशांत चक्रवर्ती, संतोष सिंह, शंभुनाथ गुप्ता, मदन मोहन चौबे, सुदीप चौधरी, राम अधिकारी, संतोष कुमार वर्मा, पवन सिंह, विवेकानंद भट्टाचार्या, प्रमोद पाठक, सुधीर मोदी आदि उपस्थित थे.
किसी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था. सुबह से ही राज्य पुलिस, रैफ, ब्लैक कमांडो, महिला पुलिस और सिविक वोलेंटियर्स को अस्पताल परिसर में तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें