23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर से हावड़ा के लिए नयी ट्रेन की मांग पर धरना प्रदर्शन

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय के समक्ष बुधवार को रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसियेशन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मांगों का ज्ञापन स्टेशन मास्टर के हाथों में सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान एसोसियेशन के दर्जनों सदस्य एवं समर्थक शामिल थे. प्रदर्शन कर रहे सोमनाथ बनर्जी और राजा बनर्जी ने […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय के समक्ष बुधवार को रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसियेशन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मांगों का ज्ञापन स्टेशन मास्टर के हाथों में सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान एसोसियेशन के दर्जनों सदस्य एवं समर्थक शामिल थे.
प्रदर्शन कर रहे सोमनाथ बनर्जी और राजा बनर्जी ने बताया कि दो सुपरफस्ट ट्रेन अग्निवीणा और कोलफील्ड सुबह के समय दुर्गापुर स्टेशन से होकर हावड़ा के लिये जाती है लेकिन इतनी भीड़ होती है कि सैकड़ों यात्रियों को हावड़ा तक ट्रेन में खड़ा होकर ही सफर करना पड़ता है. हमारी मांग है कि दोनों ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई जाये ताकि यात्रियों को सफर करने में कोई असुविधा न हो सकें.
फिलहाल सोलह बोगियों के साथ ट्रेन चल रही है जबकि रेलमंत्री ने कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुये ट्रेन में बोगियां बढाने का निर्देश दिया था. 24 से 28 बोगी के करने पर यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी. रेलमंत्री ने दुर्गापुर से हावड़ा के लिये नयी ट्रेन चालू करने की बात बजट पेश के दौरान कहीं थे. लेकिन अब तक नयी ट्रेन दुर्गापुर को नहीं दी गई.
दो सुपरफस्ट ट्रेनों के बाद सुबह के समय एक नयी ट्रेन हावड़ा के लिए दिये जाने से लोगों की भीड़ सुबह के समय में कम होगी. स्टेशन मास्टर एस दास ने कहा कि ज्ञापन पत्र आसनसोल डीआरएम कार्यालय में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें