दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई स्तर पर व्यवस्था, 60 पुलिस केंद्र बनाये जायेंगे पुलिस हेल्प लाइन नंबर जारी

आसनसोल : पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस के स्तर से छोटे बच्चों को परिचय पत्र दिया जायेगा, जिसमें उनके पिता का नाम, मोबाईल फोन नंबर, और घर का पता दर्ज होगा. ताकि बच्चे यदि खो जाये तो आसानी से कोई भी व्यक्ति उसे उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 4:31 AM

आसनसोल : पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस के स्तर से छोटे बच्चों को परिचय पत्र दिया जायेगा, जिसमें उनके पिता का नाम, मोबाईल फोन नंबर, और घर का पता दर्ज होगा. ताकि बच्चे यदि खो जाये तो आसानी से कोई भी व्यक्ति उसे उसके अभिभावक तक पहुंचा सके.

पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कुल 60 पुलिस सहायता केंद्र बनाये जायेंगे. जहां शुद्ध पेयजल के साथ मेडिकल फर्स्ट एड की व्यवस्था होगी. लोगों की सुविधा के लिए चार हेल्प लाइन नंबर 8116604400, 8116604401, 8116604402, 0341-2250347 जारी किये गये हैं. जिसपर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या दर्ज करा सकता है.
पुलिस तत्काल उसकी हर प्रकार से मदद की व्यवस्था करेगी. डीसीपी श्री गुप्ता ने बताया कि लोग शांति और सुरक्षित रूप से दुर्गापूजा के आनंद का उपभोग कर सके, इसके लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कुल 60 पुलिस सहायता केंद्र बनाये जायेंगे. हर थाना क्षेत्र में तीन से चार केंद्र होंगे. यह केंद्र उन जगहों पर होगा, जहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है.
केंद्र में एक अवर निरीक्षक, महिला कांस्टेबल और तीन से चार सिविक वोलेंटियर रहेंगे. केंद्र में पूजा परिक्रमा का नक्शा उपलब्ध रहेगा. लोग इस नक्शे के आधार पर पूजा भ्रमण कर सकते है. शुद्ध पानी और मेडिकल फर्स्ट एड की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही पिछली अनुभवों को देखते हुए इस बार पांच साल से नीचे के बच्चों को देखते ही उसके गले में एक परिचय पत्र डाल दिया जायेगा. जिसमे उसके पिता का नाम, मोबाईल फोन नंबर और घर का पता होगा. ताकि भीड़ में यदि बच्चा खो जाए तो वह आसानी से अभिभावक को मिल जाये.
आसनसोल साउथ थाना, आसनसोल नॉर्थ थाना और हीरापुर थाना क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर इलाके की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी की व्यवस्था आयोजन कमेटी की ओर से किया गया है. इलाके में सभी ट्रैफिक यूनिट के पास इस बार वायरलेस सिस्टम उपलब्ध होगा. इस सिस्टम में वाकी टाकी के जरिये वे सीधे कंट्रोल रूम या दूसरे इकाई से हर समय संपर्क में रहेंगे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में सादे लिवास में महिला और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
जिनकी जिम्मेदारी छेड़खानी और पॉकेटमारों पर नजर रखने की होगी. हर थाना क्षेत्र में बाइक वाहिनी टीम तैनात की गयी है. न्यूतम पांच और अधिकतम सात बाइक हर थाना को दी गई हैं. ये बाइक वाहिनी शाम से लेकर सुबह तक इलाके के गश्त करेंगी. ताकि खाली घरों की रखवाली की जा सके. यह बाइक वाहिनी 22 अक्तूबर तक इलाके में तैनात रहेगी. डीसीपी श्री गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र के कुल 601 दुर्गापूजा कमेटियों ने पूजा की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा दिया है.
जिसका निष्पादन भी किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ट तीन पूजा कमेटियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसके लिए सभी जोन से उनके क्षेत्र के बेहतरीन पूजा कमेटियों की सूची मांगी गयी है. षष्टी को डीसीपी के नेतृत्व में चयन मंडली टीम पूजा परिक्रमा कर सर्वश्रेष्ट कमेटी का चयन करेगी. इसमें ग्रीन पूजा, सेफ ड्राइव, सेव लाइफ और सामाजिक जगरूरता का बेहतर प्रचार प्रसार करने वाली कमेटियों को चुना जायेगा.