डाबर कोलियरी में अवैध खनन के समय अनहोनी दो के निकले शव, दबे हो सकते हैं कई अन्य लोग

हादसा. इसीएल सालानपुर एरिया की कोलियरी में गैरकानूनी खनन के वक्त दुर्घटना

By GANESH MAHTO | December 5, 2025 11:58 PM

सूचना मिलने पर पुलिस, सीआइएसएफ व सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची डाबर कोलियरी, नहीं मिला कुछ भी

मल्लाडी व रामपुर के एक व्यक्ति का निकला है शव, सुरक्षा विभाग ने पहले से कर रखा है आगाह : अवैध खनन से डाबर में कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

आसनसोल/रूपनारायणपुर. इसीएल सालानपुर एरिया के डाबर कोलियरी में शुक्रवार भोर में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से आधा दर्जन से अधिक लोगों के मरने की खबर से कोयला चोरों में खलबली मच गयी.

सूत्रों के अनुसार किसी तरह दो लोगों को वहां से निकाला गया, जिसमें स्थानीय मल्लाडी गांव का एक और रामपुर गांव का एक निवासी शामिल है. इस दिन कोलियरी का पोकलेन मशीन खराब होने के कारण वहां खुदाई नहीं होने से अन्य शवों को वहां से तत्काल नहीं निकाला जा सका. सूचना मिलने पर पुलिस, सीआइएसएफ और सुरक्षा विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला और वे वापस लौट गये. संगठित माफिया खदानों में कोयला खनन और तस्करी का कारोबार कर रहे हैं, यह आरोप लगाते हुए सुरक्षा विभाग की ओर से सालानपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है, जिसमें यह भी कहा गया है कि डाबर कोलियरी में श्मशान कालीमंदिर की ओर अवैध गैलरी की खुदाई से इलाके को खतरा है.

सुरक्षा विभाग यह स्वीकार करता है कि सैकड़ों की संख्या में लोग खदान में अवैध तरीके से प्रवेश कर कोयला ले जाते हैं. जिसे रोकना कठिन है. रोकने पर यह लोग सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से परहेज नहीं करते हैं. अनेकों सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. गौरतलब है कि इसीएल सालानपुर एरिया के डाबर कोलियरी में प्रतिदिन रात दो बजे से लेकर भोर छह बजे तक सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे प्रवेश करते है और कोयला निकाल कर ले जाते हैं. इन्हें रोकनेवाला कोई नहीं है. इस दौरान खदान पूरी तरह से इनके कब्जे में रहता है. जिसे लेकर सुरक्षा विभाग के अधिकारी दर्जनों बार थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इसके बावजूद इसमें कोई बदलाव नहीं आया है, स्थिति जस की तस है. यह कोई एक खदान का मामला नहीं है, इसीएल के लगभग सभी खदानों में एक ही नजारा है.

शुक्रवार सुबह खदान में ऐसा क्या हुआ

खदान में कोयला काटनेवाले प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार भोर पांच बजे एक सुरंग में चाल धंस गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग फंस गये. कोयला के बड़ी चट्टानों को हटाने के लिए इसीएल का पोकलेन की मदद मांगी गयी, लेकिन पोकलेन खराब था इसलिए चट्टान को लोगों में अपने स्तर से ही हटाया, जिसमें दो लोगों को निकाला गया. एक व्यक्ति स्थानीय मल्लाडी गांव का और एक रामपुर गांव का था. अंदर अनेकों फंसे थे जिन्हें बगैर मशीन के निकालना कठिन था. इसमें कुछ महिलाएं भी हैं. इसकी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं हुई है. लगभग हर मामले में ऐसा ही होता है. संगठित माफिया इन शवों को गायब कर देते हैं या फिर उनके घरवालों को पहुंचा देते हैं और कुछ पैसे दे देते हैं. कोई इसकी शिकायत नहीं करता है. पिछले दिनों भनोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी में एक युवक की अवैध खनन में मौत हुई, यह शव आधिकारिक तौर पर दिखाया गया. जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है