परिवर्तन सभा में सरकार पर खूब बरसे भाजपाई
भाजपा की ये दोनों परिवर्तन सभाएं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान चिंचुरिया मोड़ तथा तपसी ओवरब्रिज पर की गयीं.
जामुड़िया. आगामी 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने जामुड़िया में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी ने शुक्रवार को जामुड़िया क्षेत्र में दो स्थानों पर ””””परिवर्तन सभा”””” का सफल आयोजन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने राज्य की वर्तमान सरकार पर तीखे हमले किए और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. भाजपा की ये दोनों परिवर्तन सभाएं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान चिंचुरिया मोड़ तथा तपसी ओवरब्रिज पर की गयीं. इन सभाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. भाजपा का राज्य सरकार पर हमला चिंचुरिया मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में, भाजपा की महासचिव काकली घोष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अराजकता, अपराध, और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन को इन्हें नियंत्रित करने में विफल बताया. काकुली घोष ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कहा की जामुड़िया में बड़ी संख्या में उद्योग होने के बावजूद, स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मंच से वर्तमान राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में लायें. नेताओं ने दावा किया कि यदि पार्टी को अगले चुनाव में सत्ता मिलती है, तो वह राज्य में कुछ ही वर्षों में व्यापक परिवर्तन लायेगी. इस दौरान, पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में भी जनता को जानकारी दी, और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. परिवर्तन सभाओं का उद्देश्य जामुड़िया में भाजपा के लिए मजबूत चुनावी जमीन तैयार करना और जनता को राज्य सरकार के कथित कुप्रबंधन से अवगत कराना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
