दुर्गापुर की पुलिस ने बाइक चोरी के सरगना को बोकारो से किया अरेस्ट
शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में हवालात भेज दिया गया.
छह दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी
किराये पर मकान लेकर करता था मोटरसाइकिल चोरीदुर्गापुर. दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी की पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले के सरगना यानी मुख्य आरोपी अनिकेत कुमार(19) को झारखंड के बोकारो से दबोचा और यहां लेकर आयी. शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में हवालात भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ तीन दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता की धारा संख्या 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मूल रूप से झारखंड के बोकारो सेक्टर छह इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की कई मोटर साइकिल बरामद की है. हालांकि इस बारे में पुलिस जांच प्रक्रिया का हवाला देकर फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रही है.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों की मानें, तो अनिकेत अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का सदस्य है. जानकारी मिली है कि अनिकेत अपने टीम के साथ दुर्गापुर में किराये पर मकान लेकर रहता है एवं विभिन्न शॉपिंग मॉल, बस पड़ाव, पार्किंग से मोटर साइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदल कर उसे झारखंड सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई करता रहा है. इस काम में गिरोह के कई अन्य सदस्यों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की जा रही है. जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
