बाराबनी के रक्तदान शिविर में पहुंचे भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी

तृणमूल नेताओं के लगातार विरोध के बावजूद भी इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी.

By GANESH MAHTO | December 6, 2025 12:01 AM

बाराबनी में चढ़ा सियासी पारा, यहां ‘खेला होने’ की चर्चा जोरों पर दलित व अल्पसंख्यकों को रिझाने का किया प्रयास, तृणमूल सरकार पर जम कर कोसा आसनसोल/रूपनारायणपुर. भांगड़ के विधायक व आइएसएफ नेता नौशाद सिद्दकी शुक्रवार को दोमुहानी में आयोजित एक रक्तदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचते ही राजनीतिक पारा चढ़ गया. विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की याद में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी अधिकार मंच बाराबनी की ओर से अयोजिति इस रक्तदान शिविर में श्री सिद्दकी ने तृणमूल सरकार व उनके नेताओं पर जमकर हमला किया तथा राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया. मौके पर आयोजन समिति के नेता शेख कुर्बान, बिश्वजीत बाउरी, कैलाश बाउरी, बबलू बाउरी, शेख असरफ आदि उपस्थित थे. बाराबनी में आयोजित किसी रक्क्तदान शिविर में भांगड़ के विधायक श्री सिद्दकी को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित करने को लेकर तृणमूल वोट बैंक में सेंधमारी होने का संकेत साफ हो गया है. उक्त संगठन का संयोजक शेख कुर्बान बाराबनी ब्लॉक माइनॉरिटी सेल तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष व पंचायत समिति के पूर्व कर्माध्यक्ष भी रह चुके हैं, उन्होंने बताया कि न्याय के पक्ष में और अन्याय के विरोध में एकमात्र श्री सिद्दकी सही तरीके से आवाज उठा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें यहां बुलाया गया. तृणमूल नेताओं के लगातार विरोध के बावजूद भी इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी. कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. श्री सिद्दकी बारबानी प्रखंड के मदनपुर में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी और चुरुलिया में काजी नजरुल के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. श्री सिद्दकी के यहां आने और बाराबनी के तृणमूल नेताओं पर जुबानी हमले से यह साफ संकेत मिलने लगा है कि आगामी चुनाव में बाराबनी से आइएसएफ उम्मीदवार उतार सकता है. ऐसा हुआ तो तृणमूल में अल्पसंख्यक और दलित वोट बैंक में सेंधमारी होने की संभावना है. हालांकि बाराबनी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि विधान उपाध्याय चौथी बार यहां के विधायक बनेंगे और पिछली बार से अधिक मार्जिन से विजयी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है