आसनसोल दक्षिण की विधायक को ढूंढते फिर रहे लोग : अरूप विश्वास

जनसभा के मंच से उन्होंने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पर नाम लिये बिना जम कर हमला बोला.

By GANESH MAHTO | December 6, 2025 12:04 AM

बर्नपुर से बिजली मंत्री का आरोप, भाजपा विधायक ने जनता को ठगा बर्नपुर. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र स्थित बर्नपुर का दौरा किया. जनसभा के मंच से उन्होंने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पर नाम लिये बिना जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोलकाता में उनका कद भले ही बड़ा हो, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के लोग उनसे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वर्ष 2026 में आसनसोल दक्षिण की जनता इसका जवाब देगी. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता विधायक को तलाशते-तलाशते थक गयी है और कहने लगी है – ‘तोमार देखा नाई रे तोमार देखा नाई’. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी प्रकार के प्रमाण-पत्र या दस्तावेज की जरूरत होने पर लोगों को कोलकाता बुलाया जाता है, जबकि जनता ने उन्हें आसनसोल दक्षिण के विकास के लिए चुना था. इसके बजाय लोगों को ‘ढूंढते रह जाओगे’ कहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. एसआइआर प्रक्रिया पर बोलते हुए अरूप विश्वास ने केंद्र की भाजपा सरकार पर साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन भाजपा की टीम की तरह काम कर रहा है. मंत्री ने मतदाताओं से अपील की कि बीएलओ द्वारा दिये गए रिसीव की कॉपी को सुरक्षित रखें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं जायेगा. सभा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी, तृणमूल यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, आइएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सेन तथा स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र मौजूद थे. स्थानीय नेताओं के साथ बैठक के बाद मंत्री ने एसआइआर प्रोजेक्ट की प्रगति व सामने आ रही दिक्कतों की समीक्षा की. उन्होंने इलाके के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है