नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हवालात
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी कैलाश महतो पर 65(1) बीएनएस एंड 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दुर्गापुर थाना क्षेत्र के माना ग्राम के पास जंगल में हुई थी घटनादुर्गापुर. कमिश्नरेट के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के वारिया पश्चिम माना बस्ती में नाबालिग बच्ची(12 वर्षीय) से जंगल में दुष्कर्म करने के मामले में डीटीपीएस फांड़ी की पुलिस ने कैलाश महतो(35) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में हवालात भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस ने उसे सात दिनों की रिमांड में लेने की अर्जी दी थी. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी कैलाश महतो पर 65(1) बीएनएस एंड 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कैलाश महतो वारिया पश्चिम माना ग्राम में रहता है, उस मुहल्ले में लड़की का परिवार पड़ोस में रहता है. आरोप है कि गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे कैलाश पड़ोस में घूम रही नाबालिग लड़की को जबरन उठा कर पास के जंगल में ले गया एवं उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. जिस से लड़की चीखने लगी एवं कैलाश के चंगुल से खुद को बचा कर भाग गई एवं परिजनों को सारी बात बताई. खबर सुन परिजन एवं स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक कैलाश भाग गया था. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए विधान नगर महकमा अस्पताल भेजा. एवं कैलाश के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच करते हुए कुछ घंटों के कैलाश को हिरासत में ले लिया. इस बारे में पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
