Advertisement
पहले चरण के मां दुर्गा के आगमन का हुआ शुभारंभ
आसनसोल / बर्नपुर : देवी दुर्गा के आगमन के प्रथम चरण में विपत-तारिणी की पूजा मंगलवार को शिल्पांचल में धूमधाम से की गयी. बर्नपुर टाउन पूजा में भी पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पंडित चित्तरंजन गोस्वामी तथा तारकेश्वर राय ने माता विपत-तारिणी की पूजा अर्चना करायी. टाउन पूजा कमेटी […]
आसनसोल / बर्नपुर : देवी दुर्गा के आगमन के प्रथम चरण में विपत-तारिणी की पूजा मंगलवार को शिल्पांचल में धूमधाम से की गयी. बर्नपुर टाउन पूजा में भी पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पंडित चित्तरंजन गोस्वामी तथा तारकेश्वर राय ने माता विपत-तारिणी की पूजा अर्चना करायी.
टाउन पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह आईएसपी के महाप्रबंधक (सेफ्टी) सुब्रत घोष, सचिव प्रवीण निगम, कोषाध्यक्ष प्रशांत मजूमदार, डॉ अभय झा आदि उपस्थित थे. कोषाध्यक्ष श्री मजूमदार ने बताया कि यह पूजा देवी दुर्गा के प्रथम चरण का आगमन माना जाता है. यह सभी विपत्तियो को हर लेती है. इसकी पूजा शुद्ध तन, मन से की जाती है. इस दौरान श्रद्धालू उपवास रखती है.
पूजा के बाद शरबत की व्यवस्था टाउन पूजा कमेटी की ओर से की गयी है. उसके पश्चात् ही भोजन ग्रहण किया जाता है. कुछ व्रती फलाहार करती है. ध्रुवडंगाल दुर्गा स्थान में युवक संघ ने पूजा आयोजित की. श्रद्धालुओं के लिये सवा दो सौ रूपये में पूजा का प्रसाद वितरण किया जा रहा था. जिसके लिये भीड़ उमड़ पड़ी.
मोहिशीला नूतनपल्ली काली मंदिर में भी हजारो महिलाओ ने देवी को पुष्पाजंलि दी. स्थानीय पार्षद ओमियो दां ने बताया कि इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने पूजा की. एसबीगोराई रोड के श्रीपल्ली काली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा था. पुरोहित की पूजा के समापन के बाद महिलाओ ने लाल सुते में दूब घास को लपेट कर अपनी कलाई पर बांध लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement