19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएमएमसी में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर लगी रोक

दुर्गापुर : नामांकन में धांधली रोकने के लिए स्थानीय माइकल मधुसुदन मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने कड़ा कदम उठाया है. कॉलेज कैंपस में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज मैनेजमेंट ने गेट पर नोटिस लगा दी है. जिसमें कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के छात्रों का प्रवेश निषेध रहेगा. […]

दुर्गापुर : नामांकन में धांधली रोकने के लिए स्थानीय माइकल मधुसुदन मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने कड़ा कदम उठाया है. कॉलेज कैंपस में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज मैनेजमेंट ने गेट पर नोटिस लगा दी है. जिसमें कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के छात्रों का प्रवेश निषेध रहेगा. अगर कोई युवक-युवती बिना प्रवेश पत्र के आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
कॉलेज प्रांगण में स्थित स्टूडेंट काउंसिल के कार्यालय में भी ताला लगा दिया गया है. अगले आदेश तक वह भी बंद रहेगा. कॉलेज मैनेजमेंट के इस कदम से बाहरी छात्रों का कॉलेज में आना-जाना बंद होने एवं कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया के दौरान शांति भी कायम रहने की उम्मीद है. प्रिंसिपल गुलाम मोहम्मद हेलाउद्दीन ने नोटिस जारी किया है.
गलसी चौराहें पर कर्मतीर्थ का निर्माण शुरू
बर्दवान. रोजगार सृजन के उद्देश्य से गलसी दो नंबर प्रखंड में कर्मतीर्थ निर्माण का कार्य गलसी चौराहें पर शुरु हो गया. निर्माण पूरा होने पर कर्मतीर्थ मार्केट चालू होगा. प्रशासन ने दुकान आवंटन शुरु दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से फॉर्म निर्गत किया जा रहा है. 17 जुलाई तक आवेदन संग्रह किये जायेंगे.
गलसी दो नंबर प्रखंड विकास अधिकारी शंख बनर्जी ने कहा कि पंचायत स्तर से प्रक्रिया शुरू की गयी है. दो मंजिले कर्मतीर्थ में 40 स्टॉल होंगे. इसके निर्माण के लिए कुल 75 लाख रूपये का आवंटन किया गया है. अल्पसंख्यक के लिए 25 फीसदी, स्वनिर्भर गोष्ठियों के लिए 25 फीसदी, अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण किया गया है.
मेमारी कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी को भंग, प्रशासक नियुक्त
बर्दवान. राज्य सरकार ने मेमारी कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी को भंग कर दिया. बर्दवान सदर दक्षिण के अनुमंडल आधिकारी अनिर्वाण कोले को प्रशासक नियुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कमिटी के अध्यक्ष मेमारी एक नंबर प्रखंड के टीएमसी अध्यक्ष मधुसूदन भट्दाचार्य, सरकारी प्रतिनिधि के रुप मे मेमारी की विधायक नर्गिस बेगम के पति मुंशी मोहम्मद. टीएमसीपी के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शर्मा गैरशिक्षक प्रतिनिधि के रूप में थे. प्रिंसिपल के साथ छात्रनेता के दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद राज्य सरकार के उच्च शिशा विभाग ने यह निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें