8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की समस्याओं का समाधान एक महीने के भीतर करेगा जिला प्रशासन

बांकुड़ा : आदिवासियों के विकास के लिए राज्य सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. अगले महीने से आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याएं एवं उनकी मांगें सुनने के लिये बीडीओ, एसडीओ एवं जिलाशासक कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी. जिलाशासक उमाशंकर एस ने हूल दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की. जिलाशासक […]

बांकुड़ा : आदिवासियों के विकास के लिए राज्य सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. अगले महीने से आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याएं एवं उनकी मांगें सुनने के लिये बीडीओ, एसडीओ एवं जिलाशासक कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी. जिलाशासक उमाशंकर एस ने हूल दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की. जिलाशासक ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आदिवासियों की समस्याएं सुनी जायेंगीं एवं एक महीने के भीतर समस्या निपटाने की कोशिश की जायेगी.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिये सरकार नई-नई योजनाएं ला रही हैं. बांकुड़ा जिला स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय हूल दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा, विधायक अरूप खां, ज्योत्स्ना मांडी, वीरेंद्र नाथ टुडू, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल तथा अन्य उपस्थित थे. खास योगदान के लिये चुनाराम सोरेन, समीर हेम्ब्रम को सम्मानित किया गया. मौके पर धमसा मादल की धुन पर आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही आदिवासी स्वनिर्भर गोष्टी के लोगो की तैयार चीजो की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें